नई दिल्ली, 4 सितंबर . मिडफील्डर तायबैंग नगनबा ताखेलाम बेंगलुरू (कर्नाटक) में 7 सितम्बर से खेली जाने वाली राष्ट्रीय सब-जूनियर (अंडर-14) फुटबॉल चैम्पियनशिप के लिए दिल्ली टीम के कप्तान होंगे.
डीएसए अध्यक्ष अनुज गुप्ता की मौजूदगी में चयन समिति के चेयरमैन आनंद डबास ने टीम की घोषणा की और बताया कि कन्वीनर सुनील दत्त और नरेश मान, मोहम्मद नईम और जमाल नसीर (सभी सदस्य) की देखरेख में श्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया है. बैंक ऑफ इंडिया कर्मी सुनील दत्त टीम मैनेजर बनाए गए हैं. दिल्ली अपना पहला मैच मिजोरम के विरुद्ध खेलकर अभियान की शुरुआत करेगी. हेड कोच शुभम त्यागी, सहायक कोच गौरव पात्रा और फिजियो फराज फरदीन टीम के साथ जा रहे हैं.
दिल्ली की टीम इस प्रकार है:-
गोलकीपर: पोटशांगबम पॉलिन मैतेई, तक्ष चंदीला
डिफेंडर: अनुराग ठाकुर, कृतिन रैना, लेनबॉयगन सितलहौ, नील निवान खंडेलवाल, स्टैनज़िन नोरफेल, वेदांश रावत
मिडफील्डर: अक्षित डबास, अंश राज सिंह, अश्मित शर्मा, हुथो मिलो, कियान मेहरा, तायबैंग नगनबा ताखेलाम, युवराज यादव
फॉरवर्ड: अधृत पाठक, देव मेहंदीरत्ता, मैकडोनिश नगैरंगबम, रोहन गुरुंग, रुहान गर्ग, सुमित कुमार, ताज मोहम्मद
आनंद डबास के अनुसार कैंप में 650 खिलाड़ियों ने भाग लिया. अंतिम 45 में से 23 खिलाड़ी मेडिकली अनफिट पाए गए थे.
–
आरआर/