सुधार की समग्रता देगा, चीनी शैली का आधुनिकीकरण बढ़ाएगा चीन

बीजिंग, 3 अगस्त . चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं केंद्रीय समिति के तीसरे पूर्णाधिवेशन में सुधार को समग्र तौर पर जमीन पर उतारने और चीनी शैली के आधुनिकीकरण को बढ़ाने के बारे में निर्णय पारित किया गया. इसमें न सिर्फ समग्र योजना बनायी गयी, बल्कि ठोक कदम भी प्रस्तुत किये गये.

बताया जाता है कि सीपीसी के सर्वोच्च नेता शी जिनपिंग के नेतृत्व में उक्त निर्णय बनाने का काम वर्ष 2023 की सर्दियों से वर्ष 2024 के गर्मियों तक हुआ.

इस निर्णय में चीन के अर्थव्यवस्था, नागरिक जीवन, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, लोकतंत्र, कानून और सत्तारूढ़ पार्टी का निर्माण आदि व्यापक क्षेत्रों में रणनीतिक, दूरदर्शी और दिशात्मक योजनाएं बनायी गयीं.

वहीं, इस निर्णय में चीनी शैली के आधुनिकीकरण बढ़ाने से संबंधित 300 से अधिक कदम भी प्रस्तुत किये गये, जो नागरिक जीवन के हर क्षेत्र शामिल हैं.

राष्ट्रीय शासन में सुधार के अलावा, इस निर्णय में उच्च स्तरीय खुलेपन की योजना भी बनायी गयी. चीन लगातार संस्थागत खुलेपन का विस्तार करेगा, विदेश व्यापार की व्यवस्था में सुधार गहराएगा और बेल्ट एंड रोड का उच्च गुणवत्ता वाला निर्माण बढ़ाएगा. विदेशी निवेशकों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इससे व्यापक अवसर मिलेंगे.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एकेजे/