कर्नाटक के यादगीर जिले में युवा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की मौत, जांच के आदेश

यादगीर, 3 अगस्त . कर्नाटक के यादगीर जिले में एक युवा पुलिस सब-इंस्पेक्टर की रहस्यमय हालात में मौत से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. पीएसआई की पत्नी श्वेता ने कांग्रेस विधायक चेन्नारेड्डी पाटिल तुन्नूर और उनके बेटे पर उनके पति को मानसिक रूप से परेशान करने और उनका स्थानांतरण रोकने के लिए 30 लाख रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है.

मृतक पीएसआई 34 वर्षीय परशुराम की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. श्वेता ने यादगीर टाउन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और दलित संगठनों के साथ मिलकर अपने पति की मौत की जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.

यादगीर पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 352, 108, 3(5) और एससी और एसटी की धारा 3(2), 3(1) के तहत एफआईआर दर्ज की है. कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

श्वेता ने कहा, “मुझे क्या कहना चाहिए? हमारे पति के सहकर्मी हमारा सहयोग कर रहे हैं. हमारेे पति ने विधायक द्वारा पैसे की मांगने की बात कही थी. इसकी जांच होनी चाहिए.”

उन्होंने कहा, “हालांकि, हम यहां विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनकी (विधायक की) उपस्थिति की मांग कर रहे हैं, लेकिन वे नहीं आए हैं. क्यों? उन्होंने पैसे की मांग की और जाति के कारण मेरे पति को निशाना बनाया गया. एसपी ने हमें बुलाया. मैं आठ महीने की गर्भवती हूं. मैं फिर से कहना चाहती हूं कि एक ईमानदार अफसर के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए था.”

एसएचके/