सपा ‘सफाचट’ और ‘समाप्तवादी पार्टी’, जनता 2027 में सिखाएगी सबक : केशव प्रसाद मौर्य

वाराणसी, 2 अगस्त . उत्तर प्रदेश सरकार के नजूल भूमि विधेयक के विरोध को लेकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यह बिल विधानसभा में पारित होकर यूपी विधानपरिषद में आया है.

उन्होंने आगे कहा कि इस विधेयक को अब प्रवर समिति को भेज दिया गया है. ऐसे में अब फैसला प्रवर समिति को करना है. इस पर बाहर सार्वजनिक टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. समिति इस पर चर्चा करेगी और टिप्पणी करेगी.

विपक्ष पर हमला बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी सफाचट और समाप्तवादी पार्टी बनने जा रही है. जनता को गुमराह करके भाजपा से कुछ ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने में कामयाब भले हो गए हैं, लेकिन अब आगे ऐसा नहीं होगा. समाजवादी पार्टी इस विधेयक को लेकर दुष्प्रचार कर रही है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के पास न कोई मुद्दा है, न काम है, वो बेरोजगार हो गए हैं. समाजवादी पार्टी की न 2027 में कोई संभावना है न 2029 में कोई संभावना है. समाजवादी पार्टी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखते रहेंगे लेकिन, वह हकीकत में कभी नहीं बदलेगा. आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश में उनकी सरकार नहीं बनने वाली है.

सपा के ब्राह्मण विक्टिम कार्ड पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए के नाम पर पिछड़ों के साथ ब्राह्मणों को धोखा दे रही है. सपा ब्राह्मणों और पिछड़ों की सगी नहीं हो सकती. समाजवादी पार्टी का रिश्ता गुंडे-माफियाओं और अपराधियों से है. सपा एक बार धोखा दे चुकी है, अब दूसरी बार कामयाब नहीं हो पाएगी.

जाति के नाम पर हो रही सियासत पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों की जाति पूछते रहे हैं. अखिलेश यादव और राहुल गांधी को आने वाले समय में जनता सबक सिखाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि जाति जनगणना की बात करने वाले लोगों का चरित्र उजागर हो गया है. योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में जो सरकार चल रही है वह देश की सबसे मजबूत सरकार है और हम जनहित में काम कर रहे हैं.

एकेएस/जीकेटी