भारी बारिश से जानमाल का नुकसान, हिमाचल को पर्याप्त सहायता देगी केंद्र सरकार : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली, 1 अगस्त . हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने प्रदेश में भारी बारिश से उत्पन्न स्थिति पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की और लोगों से संयम बरतने की अपील की है.

अनुराग ठाकुर ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि भारी बारिश के कारण जानमाल का नुकसान हुआ है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने और स्थिति का धैर्य से सामना करने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि मैंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और अधिकारियों से बात की है और भारी बारिश से उपजे हालातों पर चर्चा की. केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार को पर्याप्त सहायता दी जाएगी.

उन्होंने आगे कहा कि हिमाचल में पहले भी जब आपदा आई थी, तब भी केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त सहायता दी गई थी. गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है.

दूसरी तरफ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी लोगों से संयम बरतने और स्थिति को सामान्य बनाने में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से कर रही है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई स्थानों पर भूस्खलन और जलभराव की स्थिति बनी हुई है. लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार और प्रशासन की ओर से राहत-बचाव का काम किया जा रहा है.

रेस्क्यू टीम जलभराव वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए काम कर रही है. इसके अलावा, भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में मलबे को हटाने का काम भी किया जा रहा है. प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण कई सड़कें बंद हो गई है, जिसके चलते यातायात प्रभावित हुई है.

सरकार ने भी लोगों से सावधानी बरतने और घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने पूर्व में तीन अगस्त तक ऊना, बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन, मंडी, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की पूर्वानुमान जताया था.

पीएसके/एबीएम