लखनऊ, 26 जुलाई . उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज विधानसभा सीट से भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह ने एक पत्र जारी किया है.
इस पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना नेता बताते हुए सुरक्षा के लिए सरकार का आभार जताया है. गोरखपुर के कैम्पियरगंज से विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपनी जान को खतरा बताया था. इस संबंध में उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था. उन्होंने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई थी.
अपने अधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि “अभी हाल ही में कथित तौर पर कुछ व्यक्तियों द्वारा मेरी जान-माल का खतरा बताया गया, जिसकी प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय जांच एसटीएफ द्वारा करायी जा रही है. मैं जांच से पूरी तरह संतुष्ट हूं.”
उन्होंने आगे कहा कि “वह व्यक्तिगत रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहले भी थे और अभी भी हैं. पिछले पाँच वर्षो से “वाई प्लस” की सुरक्षा भी मुख्यमंत्री योगी द्वारा ही उपलब्ध कराई गई है. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मैं पूरी तरह निष्ठा और आस्था के साथ विश्वास रखता हूं. सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का उत्तरोत्तर चहुंमुखी विकास हो रहा है, जिसकी पूरे देश में सराहना की जा रही है.”
विधायक ने आरोप लगाया था कि राजीव रंजन चौधरी नाम का एक व्यक्ति उनकी हत्या करने की साजिश रच रहा है. विधायक के आरोपों पर एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले की जांच की बात कही थी. विधायक फतेह बहादुर सिंह को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसके तहत वर्तमान समय में कुल 11 सुरक्षाकर्मी उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं.
–
एकेएस