यूपी में सीएम बदलने की चर्चा गलत, पार्टी में अनुशासन हमारी प्राथमिकता : भूपेंद्र चौधरी

जयपुर, 26 जुलाई . जयपुर पहुंचे यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की कोई चर्चा नहीं है.

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने को लेकर अभी ऐसा कुछ नहीं है. सीएम बदलने की चर्चा गलत है. भारतीय जनता पार्टी एक लोकतांत्रिक दल है और उत्तर प्रदेश एक बहुत बड़ा राज्य है. इस स्थिति में हम लोग अनुशासन के साथ आगे बढ़ेंगे.

यूपी लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर उन्होंने कहा कि जिस तरह के चुनावी नतीजों की हम उम्मीद कर रहे थे, वैसे अपेक्षित परिणाम नहीं आए. लेकिन मैं जनता-जनार्दन का अभिनंदन करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है. हमने जो संकल्प लिया था उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे. हम लोग आपस में बात कर आगे बढ़ेंगे और जो कमियां रह गईं, उसको पूरा करने का काम किया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि संगठन मजबूत स्थिति में है और हम लोग उपचुनाव के लिए तैयार हैं. हमें पूरा विश्वास है कि उत्तर प्रदेश की जनता का भाजपा को आशीर्वाद मिलेगा. हम उपचुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरेंगे.

कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल नेगेटिव एजेंडा सेट करना चाहती है. कांग्रेस केवल लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है. आज देश और प्रदेश की जनता कांग्रेस के इस नेगेटिव एजेंट को समझ रही है और आने वाले समय में इसका जवाब देगी. आज प्रधानमंत्री मोदी पर देशवासियों का भरोसा कायम है.

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आस्था और परंपरा को लेकर आगे बढ़ रही है. 500 साल के बाद अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण हुआ. हम आस्था और परंपरा के एजेंडे को लेकर जनता के बीच में जाएंगे. लोकतंत्र में जय और पराजय होती है. मैं मानता हूं कि कुछ कमी हमारी रही होगी. हम जनता को अपनी बात समझा नहीं पाए, लेकिन हम आने वाले चुनावों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे.

कांवड़ विवाद पर उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत नाम लिखने का अधिकार है, लेकिन लंबे समय से इसे लागू नहीं किया गया. बड़ी संख्या में लोग कांवड़ लेकर हरिद्वार से निकलते हैं. ऐसे में यह उनकी सुरक्षा, आस्था और पारदर्शिता से जुड़ा मुद्दा है. लेकिन कोर्ट ने जो आदेश दिया है उसको पालन करते हुए हम आगे बढ़ेंगे.

राजस्थान भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष मदन राठौड़ को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए अच्छा अवसर है कि मुझे इस वक्त आने का मौका मिला. मदन राठौड़ के नेतृत्व में राजस्थान में पार्टी आगे बढ़ेगी. मैं अपनी ओर से उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं.

एकेएस/