मुंबई, 22 मई . अंकिता लोखंडे ने बताया कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता. अगर उन्हें जिंदा रहने के लिए कुछ पकाना पड़े, तो वह ‘आलू की सब्जी और ‘चपाती’ बना सकती हैं.
एक्ट्रेस कॉमेडी शो ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आएंगी.
उन्होंने कहा, “मेरी रसोई से जुड़ी कोई यादें नहीं हैं, लेकिन मैंने एक बार नए घर में दूध उबाला था. इसके अलावा मैंने कभी खाना पकाने की कोशिश नहीं की.”
एक्ट्रेस ने कहा कि जिंदा रहने के लिए अगर उन्हें कुछ बनाना पड़े तो वह आलू की सब्जी और चपाती बनाएंगी.
अगर उन्हें किसी रेस्तरां के मेनू में एक डिश के रूप में खुद को बताना हो, तो वह कौन सी डिश का नाम लेंगी?
उन्होंने जवाब दिया, ”आलू कुरकुरी… क्योंकि आलू कहीं भी फिट हो जाता है. मुझे ऐसा लगता है कि मैं भी वैसी ही हूं, आप मुझे जहां भी रखें मैं आराम से रह सकती हूं.”
एक्ट्रेस ने अपने बचपन की एक घटना याद की, जो रसोई से जुड़ी है. उन्होंने बताया कि जब उनकी मां पूरन पोली बना रही थीं तो उन्होंने खुद को गर्म घी से जला लिया था.
शेफ की भूमिका निभाने वालों में कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, विक्की जैन-अंकिता लोखंडे, राहुल वैद्य-एली गोनी, रीम समीर शेख-जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा-अर्जुन बिजलानी और सुदेश लहरी-निया शर्मा शामिल हैं.
इस बारे में बात करते हुए कि वह किस सेलिब्रिटी को अपना सबसे बड़ा कंपटीशन मानती हैं, अंकिता ने कहा कि हर कोई… क्योंकि न तो वह और न ही उनके पति विक्की खाना बना सकते हैं.
उन्होंने कहा, “विक्की और मुझे खाना बनाना नहीं आता, लेकिन हम जानते हैं कि ऑडियंस को कैसे एंटरटेन किया जाए.”
शो के जरिए अंकिता खुद को कुछ नया सीखने की चुनौती दे रही हैं.
उन्होंने कहा, ”यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि मैंने पहले कभी खाना नहीं बनाया है. मैं खुद को कुछ नया सीखने और यह देखने के लिए चुनौती दे रही हूं कि क्या मैं इसे करते समय एंटरटेनिंग हो सकती हूं. यह सब कुछ अलग करने की कोशिश करने और यह देखने के बारे में है कि यह कैसे होता है.”
‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ कलर्स पर प्रसारित होगा.
–
पीके/