स्वाति मालीवाल को पीटने वाले विभव को केजरीवाल ने क्यों छिपा के रखा : भाजपा

नई दिल्ली, 19 मई . भाजपा सांसद और उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार मनोज तिवारी का कहना है कि आज दिल्ली और दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल स्वाति मालीवाल पर क्यों नहीं बोल रहे. वे केवल आरोपी के पक्ष में क्यों बोल रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इस मामले का आरोपी विभव, जो केजरीवाल का पीएस है, मुख्यमंत्री केवल उसे बचाने में लगे हैं. इस संबंध में उन्होंने आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रश्न पूछे हैं.

तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सांसद स्वाति मालीवाल को पीटने वाले अपने पीएस विभव को अपने ही घर में क्यों छिपा के रखा. आखिर उस वक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज क्यों डिलिट की गई. मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता एक महिला को पीटने वाले व्यक्ति के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं.

उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रश्न करते हुए पूछा कि क्या सुप्रीम कोर्ट ने इसीलिए आपको 20 दिन की जमानत दी है. आज दिल्ली की हर एक मां, हर एक बेटी आश्चर्यचकित है.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस पूरी घटना पर मुख्यमंत्री के रूख को देखकर लगता है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई है. अरविंद केजरीवाल और उनके निजी सहायक विभव के बीच आखिर रिश्ता क्या है. इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर पूर्व मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की पिटाई भी की गई थी.

भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार दिल्ली के शाहजहां शेख बन गए हैं. जिस व्यक्ति पर इतने गंभीर इल्जाम हैं, उसे बचाने की कोशिश की जा रही है. दूसरी ओर जो महिला 20 साल से अरविंद केजरीवाल के साथ काम कर रही है, उसकी बात कोई नहीं कर रहा. स्वाति मालीवाल एनजीओ के दिनों से अरविंद केजरीवाल के साथ काम कर रही हैं, लेकिन, अरविंद केजरीवाल विभव को संरक्षण दे रहे हैं. वह इस संबंध में पूछे गए प्रश्नों का जवाब नहीं दे रहे.

शाजिया ने कहा कि मनीष सिसोदिया जेल गए, सत्येंद्र जेल गए, लेकिन, अरविंद केजरीवाल बाहर नहीं निकले. अब जब उनके निजी सहायक विभव को स्वाति मालीवाल से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तो मुख्यमंत्री बाहर निकलकर आए हैं.

उन्होंने कहा कि विभव के पास ऐसे क्या राज हैं, जिनके खुल जाने से अरविंद केजरीवाल को डर है. शाजिया इल्मी ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री आवास की सीसीटीवी फुटेज के साथ छेड़छाड़ की गई है और कई जगह पर फुटेज को डिलीट कर दिया गया. विभव ने अपने फोन से सारी जानकारी भी डिलीट कर दी.

जीसीबी/एबीएम