बर्लिन, 13 मई ( /डीपीए). कजाकिस्तान के एक पूर्व मंत्री को एक रेस्तरां में अपनी पत्नी की हत्या करने का दोषी मानते हुई 24 साल जेल की सजा सुनाई गई है. राजधानी अस्ताना में सोमवार को मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई.
पूर्व मंत्री ने कुछ साल पहले कुछ समय के लिए तेल-समृद्ध मध्य एशियाई देश के वित्तमंत्री के रूप में कार्य किया था. उन्हें पिछले साल नवंबर में अपनी पत्नी को बुरी तरह पीटने का दोषी पाया गया था. अस्ताना की अदालत ने उन्हें पत्नी को यातना देने और हत्या का दोषी पाया.
इस मामले ने देश में घरेलू हिंसा पर व्यापक बहस छेड़ दी. जल्दबाजी में बनाए गए कानून ने दोषी को शारीरिक नुकसान पहुंचाने के लिए दंड बढ़ा दिया. पीड़िताओं की मदद के लिए पूर्व सोवियत गणराज्य में सहायता केंद्र स्थापित किए जाने हैं.
इसके विपरीत, रूस ने 2017 में हिंसक पुरुषों के सहयोगियों की सुरक्षा में कमी कर दी.
पूर्व मंत्री को पहले भ्रष्टाचार के आरोप में जेल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बाद में उन्हें पैरोल पर रिहा कर दिया गया था.
–
एसजीके/