जेएमएम ने खूंटी लोकसभा सीट पर बागी होकर चुनाव लड़ रहे बसंत लोंगा को पार्टी से निकाला

रांची, 4 मई . झारखंड मुक्ति मोर्चा ने खूंटी संसदीय सीट पर बागी प्रत्याशी पार्टी के पूर्व विधायक बसंत लोंगा को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस संबंध में पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय के हस्ताक्षर से शनिवार को पत्र जारी किया गया है.

पार्टी की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि बसंत लोंगा को पार्टी में सभी पदों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया है.

बसंत लोंगा वर्ष 1995 से 2000 तक सिमडेगा जिले की कोलेबिरा विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक रहे हैं. उस वक्त वह सबसे कम उम्र के विधायक चुने जाने के कारण चर्चा में आए थे.

वह वर्ष 2002 से लेकर 2014 तक पार्टी के सिमडेगा जिला अध्यक्ष रहे. फिलहाल वह पार्टी की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य थे.

इंडिया गठबंधन के तहत खूंटी सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी उतारा गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने पार्टी और गठबंधन के फैसले के विपरीत लोंगा के चुनाव मैदान में उतरने को अनुशासनहीनता मानते हुए उनके खिलाफ यह कार्रवाई की है.

उधर, लोहरदगा संसदीय सीट पर झामुमो के विधायक चमरा लिंडा भी बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे हैं. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि पार्टी के फैसले के उल्लंघन के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमेटी से मंतव्य मांगा गया है. मंतव्य मिलते ही पार्टी इस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.

एसएनसी/