कंगना रनौत ने कांग्रेस को बताया बिगाड़े शहजादों की पार्टी

मंडी, 4 मई . मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने शनिवार को अपने गृह क्षेत्र सरकाघाट में जनसंपर्क किया. इस दौरान सरकाघाट विधायक दिलीप ठाकुर समेत पार्टी के कई नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

कंगना रनौत ने कांग्रेस और कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह को निशाने पर लिया. उन्होंने कांग्रेस को बिगड़े शहजादों की पार्टी बताई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शहजादों की बिगड़ी हुई पार्टी है. इसमें राहुल गांधी और विक्रमादित्य सिंह बिगड़े हुए शहजादे हैं. विक्रमादित्य सिंह महिला विरोधी बयान दे रहे हैं. उनके इस अपमान का जवाब उन्हें जनता देगी. कंगना ने विक्रमादित्य सिंह को अपने पूर्वजों के पदचिह्नों पर चलने की नसीहत दी.

उन्होंने आगे कहा कि हमारा गांव भांवला अब भी पिछड़ा हुआ इलाका है. यहां कनेक्टिविटी की समस्या है. कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता कहीं न कहीं भाजपा को काम करने का मौका दे नहीं पा रही है.

भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कंगना ने कहा कि मोदी सरकार ने सभी समाज के सभी तबके के लोगों को खुश रखने का संकल्प लिया है.

पीएसके/एकेजे