लखनऊ, 26 अप्रैल . लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की आठ सीट पर शुक्रवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. सुबह 9 बजे तक 11.67 फीसद मतदान हो चुका है.
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि अमरोहा में 14.32, मेरठ में 12.28, बागपत में 11, गाजियाबाद 10.67, गौतमबुद्ध नगर में 11.57, बुलंदशहर में 11.99, अलीगढ़ में 12.20 और मथुरा में 10.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.
बुलंदशहर के बीबी नगर क्षेत्र के गांव परतापुर स्थित प्राथमिक पाठशाला में सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लग गई. धूप से बचाव के लिए टेंट लगाए गए हैं. ट्रैक्टर-ट्रॉली से महिलाएं वोट डालने पहुंचीं.
मथुरा में पैतृक गांव गंठोली में पूर्व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वोट डाला. मेरठ के गन्ना भवन में 90 वर्षीय रामदेवी ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
यूपी सरकार में राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने परिवार के साथ गाजियाबाद के भागीरथ पब्लिक स्कूल पर वोट डाला. मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए मैंने वोट डाला है.
अमरोहा के झुंडी माफी गांव के लोगों ने कच्चे मार्ग को लेकर मतदान बहिष्कार कर दिया. एक घंटे तक एक भी वोट नहीं पड़ा. सूचना मिलते ही एसडीएम भगत सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने मार्ग को पक्का करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीण माने.
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि दूसरे चरण में यूपी में 1,67,77,198 मतदाता हैं. इसमें 90,26,051 पुरुष , 77,50,356 महिलाएं और 791 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद में 29.45 लाख और सबसे कम बागपत में 16.53 लाख हैं. कुल 17704 पोलिंग बूथ में 3472 संवेदनशील हैं.
–
विकेटी/