मधेपुरा, 23 अप्रैल . मधेपुरा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से इस बार 8 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. एक भी अभ्यर्थी ने नाम वापस नहीं लिया. आज कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विजय प्रकाश मीणा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि 15 अभ्यर्थियों ने 22 सेट में अपना नामांकन दाखिल किया था जिसमें से स्क्रूटनी के दौरान 7 अभ्यर्थियों का नामांकन गलत पाया गया. इस तरह शेष बचे निर्दलीय समेत आठ अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया.
उन्होंने बताया कि जिले के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर जागरूकता अभियान और तेज किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं को चुनाव संबंधित जानकारियां साझा करने व शिकायत दर्ज कराने के लिए घर-घर जाकर चुनाव आयोग के हेल्पलाइन एप, सी-विजिल की जानकारी दी जाएगी.
वहीं, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रशासन तत्पर है.
निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम विजय प्रकाश मीणा ने बताया कि वैध अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है, जिसमें से तीन रजिस्ट्रीकृत मान्यता प्राप्त दल के उम्मीदवारों को चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. जदयू के दिनेश चंद्र यादव को तीर, राजद के डॉ. कुमार चंद्रदीप को लालटेन तथा बीएसपी के मो. अरशद हुसैन को हाथी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
इसके अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों को भी चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है. युवा क्रांतिकारी पार्टी के अजबलाल मेहता को तरबूज, समझदार पार्टी के उच्चेश्वर पंडित को बल्ला, भारतीय जनक्रांति दल (डेमोक्रेटिक) के कामेश्वर यादव को मोतियों का हार सहित अन्य प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं.
–
एसएचके/