यूपी के कासगंज में नहर में पांच लोगों के डूबने की आशंका, बचाव कार्य जारी

कासगंज (यूपी), 11 अप्रैल . उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में नदरई नहर में गुरुवार दोपहर पांच लोग लापता हो गए. माना जा रहा है कि वो डूब गए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

खबरों के मुताबिक, आठ दोस्त ईद मनाने के लिए नदरई नहर पर पिकनिक मनाने आए थे और नहाने के लिए पानी में उतरे. लेकिन वो थोड़ी ही देर में डूबने लगे और मदद के लिए आवाज लगाई.

इस दौरान एक युवक उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गया, लेकिन वह भी डूबने लगा. शोर सुनकर कुछ स्थानीय लोग उन्हें बचाने आए.

घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. उसने गोताखोरों को नहर में उतारा. चार लोगों को बचा लिया गया है और बाकी पांच को बचाने के प्रयास जारी हैं.

जिला मजिस्ट्रेट सुधा वर्मा ने कहा कि बचाव अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक शेष पांचों को बाहर नहीं निकाल लिया जाता.

/