भाजपा की सरकारों ने आदिवासी वर्ग को सशक्त बनाया : विजयवर्गीय

मंडला, 8 अप्रैल . मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री और महाकौशल क्लस्टर के भाजपा प्रभारी कैलाश विजयवर्गी ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार ने अनेक ऐसी योजनाएं शुरू कीं, जिसने आदिवासी वर्ग को सशक्त बनाया है.

मंडला लोकसभा क्षेत्र के निवास विधानसभा अंतर्गत मोहगांव मंडल में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग के नागरिकों के कल्याण क्षेत्र के विकास के लिए ऐतिहासिक कार्य हुए हैं. पूर्व में अनेक सरकारों ने शासन किया, लेकिन देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार ने सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास के मूल मंत्र के साथ निरंतर कार्य करते हुए देश को समृद्ध और सशक्त बनाया है. मंडला जैसे आदिवासी अंचल में विकास के कार्य भाजपा की सरकार में ही संभव हो सके हैं. आदिवासी समाज को सशक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं केंद्र व भाजपा की राज्य सरकार ने बनाकर आदिवासी समाज के जीवन को बेहतर बनाने का कार्य किया है.

उन्होंने आगे कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे हितग्राहियों तक पहुंचे, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने हितग्राही के बैंक खातों में सीधे योजना की राशि पहुंचाने का काम किया है. आदिवासी अंचल में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि आदिवासी अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था के तहत एकलव्य विद्यालय, प्रत्येक विकासखण्डों पर आईटीआई कॉलेज एवं महाविद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर जैसी शैक्षणिक सुविधाओं का विस्तार भाजपा सरकार ने किया है. हमारी सरकार निरंतर प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री, नलजल योजना, वनाधिकार के पट्टे, प्रधानमंत्री जनमन योजना, उज्‍ज्‍वला योजना, सहित गरीब कल्याण ,महिला सशक्तिकरण, किसान कल्याण, युवाओं को रोजगार प्रदान करने के निरंतर कार्य कर रही है.

उन्होंने कहा कि मतदाता के सामने हमें विकास के कार्यों और उपलब्धियों को बताना होगा, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा था, उसे गारंटी के साथ पूरा किया गया. गरीब कल्याण और विकास हमारा मूलमंत्र है. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 500 वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर निर्माण कर करोड़ों भारतवासियों की भावना का सम्मान किया है.

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री और लोकसभा प्रत्याशी फग्गनसिंह कुलस्ते ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पूरे लोकसभा क्षेत्र में विकास एवं जनकल्याण के कार्य किए गए हैं. मंडला में राजा हृदय शाह के नाम से मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है. साथ ही, आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मंडला में स्थापित किया जाएगा. जिले के सभी प्रमुख मार्गों को हाईवे में परिवर्तित कर उनका विकास तथा निर्माण कार्य शुरू किया गया है.

एसएनपी/एसजीके