मप्र : मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित कई नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई

भोपाल, 8 अप्रैल . मध्य प्रदेश में कांग्रेस सहित अन्य दलों के नेताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुरैना व ग्वालियर दौरे के दौरान सोमवार को कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह सहित अन्य नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुरैना के ग्राम मामचोन में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजब सिंह कुशवाह को भाजपा की सदस्यता दिलाई. इस दौरान उन्होंने अजब सिंह कुशवाह को भाजपा का अंगवस्र पहनाकर स्वागत किया. इसी तरह ग्वालियर के कुलैठ में आयोजित सभा के दौरान बसपा के जिलाध्यक्ष सुरेश बघेल को भी भाजपा की सदस्यता दिलाई गई. इस मौके पर डॉ. यादव ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा सभी वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र किया.

उन्होंने कहा कि पहले पाकिस्तान के लोग सैनिकों का सिर काटकर ले जाते थे, पत्थर फेंकते थे, आगजनी करते थे, लेकिन अब सब बंद हो गया है. इसका श्रेय जाता है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को, जिन्होंने पाकिस्तान को एक बार नहीं, बल्कि दो-दो बार ऐसी मार लगाई, ऐसा सबक सिखाया कि अब पाकिस्तान की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गई. अब भारत में कांग्रेस का शासन नहीं, भाजपा का शासन है, नरेंद्र मोदी का शासन है, जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की. अब तो पाकिस्तान के लोग भी कहते हैं कि उनके यहां भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई तो कांग्रेस के लोग कहते थे कि देश के अंदर माहौल खराब हो जाएगा, लेकिन देश के अंदर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के अंदर माहौल खराब हुआ, कांग्रेस के अंदर माहौल खराब हुआ है. कांग्रेस ने देश में 70 वर्षों तक राज किया, लेकिन वे लोग देश की बहन-बेटियों के लिए शौचालयों तक की व्यवस्था नहीं कर पाए. अब वे ही कांग्रेस के लोग भाजपा को कोस रहे हैं. उनके सीने पर सांप लोट रहे हैं, क्‍योंकि अब देश में रामराज आ गया है. अब देश में मोदीराज है, जिसमें कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोता.

एसएनपी/एसजीके