सभी जातियों के लोग कांग्रेस के साथ हैं : सिद्दारामैया

कोलार (कर्नाटक), 6 अप्रैल . कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारामैया ने शनिवार को कहा कि राज्यभर में सभी जातियों के लोग कांग्रेस के साथ हैं और आने वाले दिनों में और भी लोग पार्टी में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री ने कोलार से लोकसभा उम्मीदवार के.वी. गौतम के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेते हुए मीडियाकर्मियों से कहा, “मध्यम वर्ग सहित सभी जातियों के लोग कांग्रेस के साथ हैं. इस बार कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी.”

लोकसभा चुनाव के बाद सरकार गिर जाने की संभावना वाले भाजपा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा की 136 सीटें जीती हैं और 43 फीसदी वोट हासिल किए हैं, जबकि भाजपा ने मात्र 64 सीटें जीती हैं. सरकार गिरने का सवाल ही नहीं उठता. सभी गारंटी पांच साल में लागू की जाएंगी. आने वाले दिनों में और भी लोग हमारी पार्टी में शामिल होंगे.”

मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र ने बजट से 5,300 करोड़ रुपये आवंटित किए, मगर क्या अभी तक उन्होंने एक रुपया भी दिया है? 15वें वित्त आयोग ने 5,495 करोड़ रुपये देने का वादा किया था. उन्होंने परिधीय रिंग रोड और झीलों के विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये आवंटित करने का भी वादा किया था. क्या उन्होंने इन वादों को पूरा किया?”

सिद्दारामैया ने कहा, “क्या वे (भाजपा) विदेश से कालाधन लाकर देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये डाले? भाजपा ने वादा किया था कि वे हर साल 2 करोड़ नौकरियां पैदा करेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि अच्छे दिन आएंगे और किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि वे कीमतें कम करेंगे, मगर कम होने की बजाय बेतहाशा बढ़ती ही जा रही हैं. पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए तरस रहे हैं, जबकि हर साल दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया गया था.”

उन्होंने कहा, “लोगों ने हमारी गारंटी पर भरोसा किया और हमें वोट दिया. जनता का भरोसा हमारी गारंटी पर है.”

एसजीके/