कांग्रेस ने देश को कभी ‘न्याय’ नहीं दिया : प्रल्हाद जोशी

हुबली, (कर्नाटक) 6 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने शनिवार को कांग्रेस के ‘न्याय’ घोषणापत्र पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस ने कभी भी देश को ‘न्याय’ नहीं दिया.

केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी ने ‘न्याय’ पत्र की घोषणा की है. वे यह अच्छी तरह से जानते हैं कि वो सत्ता में नहीं आएंगे, लेकिन पार्टी मनमर्जी से घोषणाएं करने में लगी हुई है.”

जोशी ने सवाल किया कि कांग्रेस ने ‘गरीबी हटाओ’ और ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ जैसे नारे गढ़े थे. क्या वे सफल हुए? 2004 में कांग्रेस ने एक और नारा दिया ‘कांग्रेस का हाथ गरीब लोगों के साथ’. लेकिन आखिरकार उन्होंने क्या किया?

जोशी ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान उन्होंने 12 लाख करोड़ का भ्रष्टाचार किया. उन्होंने गरीबों को कुछ नहीं दिया. उन्होंने देश के साथ न्याय भी नहीं किया. ‘न्याय’ नारे की उनकी घोषणा हास्यास्पद है.

यदि वे ‘न्याय’ नारे या यात्राएं निकालेंगे तो भी लोग उन पर विश्वास नहीं करेंगे. बता दें कि जोशी कर्नाटक की धारवाड़ लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं.

एफजेड/