सूर्यकुमार की वापसी से मुंबई का हौसला बुलंद (प्रीव्यू)

मुंबई, 6 अप्रैल आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से रविवार को होने वाला है. यह मैच मुंबई के घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच अब तक 33 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 18 में मुंबई और 15 में दिल्ली को जीत मिली है. हालांकि, 2021 से दिल्ली ने पांच में से तीन मैच जीते हैं.

सूर्यकुमार की वापसी से मिलेगा मुंबई को बूस्ट?

मुंबई की सफलता में सूर्यकुमार यादव की बहुत बड़ी भूमिका रही है. 2022 से अब तक सूर्यकुमार ने चोट के कारण नौ मैच मिस किए हैं जिसमें से तीन मैच इसी सीज़न के हैं. सूर्यकुमार ने जो नौ मैच नहीं खेले हैं उसमें से सात में मुंबई को हार मिली है. दूसरी ओर सूर्यकुमार की मौजूदगी में मुंबई को 24 में से 11 मैचों में जीत और 13 में हार मिली है. उनके ना रहने पर टीम का जीत प्रतिशत 22.2 का रहा है तो वहीं उनके होने पर यह बढ़कर 45.8 हो जाता है.

दो युवा फ़िनिशर्स के बीच होगी जंग

मुंबई के टिम डेविड ने टी20 क्रिकेट में खुद को एक फ़िनिशर के रूप में स्थापित किया है. दिल्ली के लिए खेल रहे ट्रिस्टन स्टब्स भी एक अच्छे फ़िनिशर हैं. 2024 में डेविड ने टी20 क्रिकेट में 16-20 ओवर्स के बीच 17 पारियों में लगभग 40 की औसत और 212 के स्ट्राइक-रेट से 314 रन बनाए हैं. इस दौरान वह आठ बार आउट हुए हैं और इस साल अंतिम ओवरों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. दूसरी ओर स्टब्स ने 11 पारियों में लगभग 35 की औसत और 200 के स्ट्राइक-रेट से 208 रन बनाए हैं. इस दौरान वह छह बार आउट हो चुके हैं.

मुंबई की कमज़ोरी का फ़ायदा लेंगे ख़लील?

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ मुंबई के बल्लेबाज़ों को कठिनाई होती है और इसका सबूत राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ मैच में देखने को भी मिला था. 2022 से आईपीएल में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ पावरप्ले में मुंबई का बल्लेबाज़ी औसत 22.7 का रहा है. इस अवधि में यह किसी टीम का तीसरा सबसे कम औसत है. बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ कोलकाता के बल्लेबाज़ों का औसत पावरप्ले में सबसे कम 19.3 रहा है. दिल्ली के ख़लील अहमद अच्छी फ़ॉर्म में हैं और वह मुंबई की कमज़ोरी का पूरा फायदा लेना चाहेंगे.

बुमराह से कैसे बचेंगे पंत?

चोट से वापसी कर रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत के सामने उनकी सबसे बड़ी चुनौती होगी. जसप्रीत बुमराह ने पंत को अब तक बुरी तरह परेशान किया है. 13 आईपीएल पारियों में अब तक छह बार पंत को बुमराह ने पवेलियन भेजा है. इस दौरान पंत ने 43 गेंदों में केवल 48 रन ही बनाए हैं और उनका औसत केवल आठ का रहा है. आईपीएल में बुमराह ने पंत को सबसे अधिक बार आउट किया है. इसके बाद मोहम्मद सिराज भी चार बार पंत का विकेट ले चुके हैं.

आरआर/