झारखंड उच्च न्यायालय ने विज्ञापन संख्या 02/प्रशासन के तहत अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवार झारखंड उच्च न्यायालय की वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा:
उम्मीदवार की आयु 01 जनवरी, 2024 को 21 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. इसके अलावा, अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की स्टेनोग्राफी गति और कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.
फीस :
अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस, बीसी-I और बीसी-II कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस देना होगी. वहीं एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए 125 रुपए फीस है.
सिलेक्शन प्रोसेस :
इन पदों पर भर्ती के लिए एग्जाम, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.
सैलरी :
80 हजार से ज्यादा.
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं.
- होम पेज ‘भर्ती’ टैब पर क्लिक करें.
- झारखंड एचसी में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के लिए उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
- फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें.
- इसकी एक कॉपी डाउनलोड करें.
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें.