UPSC ने साइंटिस्ट सहित 147 पदों पर निकाली भर्ती, फीस 25 रुपए, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा

संघ लोक सेवा आयोग ने साइंटिस्ट-बी, एंथ्रोपोलॉजिस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर सहित तकरीबन 147 पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • साइंटिस्ट-बी : मास्टर डिग्री और एक साल का एक्सपीरियंस या बी.ई/बी.टेक और 2 साल का एक्सपीरियंस.
  • मानवविज्ञानी : फाइनल ईयर की परीक्षा में भौतिक मानवविज्ञान या जैविक मानवविज्ञान में 50% से अधिक मार्क्स साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मानवविज्ञान में मास्टर डिग्री. मानवविज्ञान में तीन साल का शोध अनुभव.
  • असिस्टेंट प्रोफेसर : एमबीबीएस डिग्री, संबंधित स्पेशलिटी या सुपर-स्पेशियलिटी में पीजी डिग्री और 3 साल का अनुभव.

आयु सीमा:

पद के अनुसार 50 साल तक.

सैलरी :

  • सहायक निदेशक : 56100 – 177500
  • विशेषज्ञ ग्रेड III : 67700 – 208700
  • वैज्ञानिक – बी : 56100 – 177500
  • मानवविज्ञानी : 56100 – 177500
  • सहायक कार्यकारी अभियंता : 56100 – 177500

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • एग्जाम
  • इंटरव्यू

फीस :

जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपए फीस देना होगी. महिला, एससी, एसटी और पर्सन विद बेंचमार्क डिसएबिलिटी वाले उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए फीस नहीं देना है.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं.
  • रिक्रूटमेंट बटन पर क्लिक करें.
  • विशेषज्ञ और अन्य पदों के लिए आवेदन टैब पर क्लिक करें.
  • निर्देश पढ़ें और फॉर्म भरें.
  • सबमिट करने पर एक यूनिक नंबर जनरेट होगा.
  • फीस का भुगतान करें (जहां लागू हो).
  • आगे की जरूरत के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक