24 घंटे बाद भी धधक रही डंपिंग ग्राउंड की आग, आसपास का इलाका बना गैस चैंबर

नोएडा, 26 मार्च . नोएडा के सेक्टर-32 डंपिंग ग्राउंड में लगी आग 24 घंटे से ज्यादा बीतने के बाद भी धधक रही है. फायर ब्रिगेड की 15 से ज्यादा गाड़ियां करीब 300 से ज्यादा चक्कर लगाकर पानी का छिड़काव कर चुकी हैं, लेकिन अब भी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है.

आग के कारण निकलने वाला धुआं आसपास के इलाके को गैस चैंबर में तब्दील कर रहा है. फायर ब्रिगेड के 50 से ज्यादा कर्मचारी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं. नोएडा प्राधिकरण की तरफ से जेसीबी मशीन मंगाकर आसपास मिट्टी को खोदकर गड्ढा किया जा रहा है ताकि अंदर तक लगी आग को रोका जा सके.

नोएडा प्राधिकरण की तरफ से कई टैंकर भी मौके पर भेजे गए हैं. सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया कि यह इलाका दो किलोमीटर लंबा और डेढ़ किलोमीटर चौड़ा है. इस जगह पर हॉर्टिकल्चर के कचरे को डंप किया जाता है. तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू पाने में काफी दिक्कत हो रही है.

उन्होंने बताया की आसपास के सेक्टर में रहने वाले लोगों को भी इसके धुएं से परेशानी हो रही है. इसलिए कोशिश की जा रही कि जल्द से जल्द इस पर काबू पाया जाए. लेकिन पिछली बार इसी समय जब यहां पर आग लगी थी तो बुझाने में तकरीबन पांच दिन का समय लगा था. कोशिश की जा रही है इसे अगले 24 घंटे के अंदर पूरी तरीके से काबू कर लिया जाए.

पीकेटी/एकेजे