लोकसभा उम्मीदवार बनने के बाद गोविल बोले मेंरठ की जनता को प्यार देने आया हूं

मेरठ, 26 मार्च . रामायण में ‘श्रीराम’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता और भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी अरुण गोविल आज मेरठ पहुंचे. उन्होंने कहा कि “मेरठ की जनता को प्यार देने आया हूं”.

प्रसिद्ध अभिनेता अरुण गोविल ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा के टिकट पर मेरठ से चुनाव लड़ने का मौका पाकर बेहद रोमांचित हैं. उन्होंने कहा, “मेरठ की जनता को प्यार और मोहब्बत देने आया हूं. मेरठ की सभी यादें आंखों के सामने घूम रही हैं. यहां की गलियां, स्कूल और घर सब याद आ रहा है.”

उन्होंने कहा कि मेरठ उनकी अपनी जगह है. जो काम पहले करते थे वही अब भी करेंगे – बस उसका रूप बदल जाएगा.

अरुण गोविल ने कंगना रनौत पर हुई टिप्पणी पर बोलने से इनकार कर दिया.

रामायण के लीड एक्टर का जन्म मेरठ कैंट में हुआ था. उनके पिता मेरठ नगर पालिका में जलकल अभियंता थे. अरुण गोविल की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सरस्वती शिशु मंदिर, पूर्वा महावीर और राजकीय इंटर कॉलेज से हुई. सहारनपुर और शाहजहांपुर में उनकी शिक्षा हुई. उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्राप्त की. इंजीनियरिंग में अध्ययन किया और कुछ नाटकों में अभिनय किया.

विकेटी/एकेजे