सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ग्रुप बी और सी पदों पर भर्ती निकाली है. योग्य महिला, पुरूष उम्मीदवार 15 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स :
ग्रुप बी
- एसआई (वर्क्स): 13 पद
- एसआई/जेई (इलेक्ट्रिकल): 09 पद
ग्रुप सी
- एचसी, यानी हेड कॉन्स्टेबल (प्लंबर): 01 पद
- एचसी (बढ़ई): 01 पद
- कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर): 13 पद
- कॉन्स्टेबल (जनरेटर मैकेनिक): 14 पद
- कॉन्स्टेबल (लाइनमैन): 09 पद
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
असिस्टेंट एयरक्राफ्ट मैकेनिक (एएसआई)
संबंधित ट्रेड में तीन साल का डिप्लोमा.
सहायक रेडियो मैकेनिक (एएसआई) :
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा मान्यता प्राप्त दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
कॉन्स्टेबल (स्टोरमैन) :
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान के साथ मैट्रिकुलेशन या समकक्ष परीक्षा पास.
एसआई (वर्क्स) :
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
एसआई/जेई (इलेक्ट्रिकल) :
सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
एचसी (प्लंबर) :
- मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास.
- संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव.
- किसी प्रतिष्ठित फर्म से प्लंबर के व्यापार में आईटीआई सर्टिफिकेट.
एचसी (बढ़ई)
- मैट्रिकुलेशन या इसके समकक्ष परीक्षा पास.
- प्रतिष्ठित फर्म से बढ़ई के व्यापार में तीन साल के अनुभव के साथ आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त.
कॉन्स्टेबल (जनरेटर ऑपरेटर) :
- 10वीं पास.
- प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित ट्रेड में तीन साल का अनुभव.
- इलेक्ट्रीशियन या वायरमैन के ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त.
कॉन्स्टेबल (जनरेटर मैकेनिक) :
- 10वीं पास.
- डीजल/मोटर मैकेनिक में आईटीआई प्रमाणपत्र.
- किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित व्यापार में तीन साल का अनुभव.
कॉन्स्टेबल (लाइनमैन) :
- 10वीं की परीक्षा पास.
- इलेक्ट्रिकल वायरमैन या लाइनमैन के व्यापार में आईटीआई प्रमाणपत्र प्राप्त.
- किसी प्रतिष्ठित फर्म से संबंधित व्यापार में तीन साल का अनुभव.
सैलरी :
- एयर विंग : 29200 रुपए से 92300 रुपए और 21700 रुपए से 69100 रुपए तक
- इंजीनियरिंग : 35400 रुपए से 112400 रुपए और 25500 रुपए से 81100 रुपए तक
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 30 वर्ष
फीस :
- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 147.2 रुपए
- एससी/एसटी/ दिव्यांगजन : 47.2 रुपए
- सभी वर्ग की महिला उम्मीदवार : 47.2 रुपए
ऐसे करें आवेदन :
- ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाएं.
- लिंक बटन पर क्लिक करके रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर ग्रुप बी या ग्रुप सी जिस भी पद के लिए फॉर्म भरना है, उसके आगे दिए गए अप्लाय हियर लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई डिटेल्स दर्ज करके जनरेट ओटीपी लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद अन्य जानकारी भरकर फॉर्म भरें.
- फीस जमा करके फॉर्म सबमिट कर दें.
- भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर रखें.