भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in के माध्यम से अप्लाय कर सकते हैं.
आयु सीमा :
अधिकतम आयु 31 मार्च 2024 तक 30 वर्ष होनी चाहिए.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :
पद के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में मास्टर डिग्री/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ वर्क एक्सपीरियंस.
सिलेक्शन प्रोसेस :
फेज I एक ऑनलाइन परीक्षा होगी, जिसमें दो पेपर होंगे. जो उम्मीदवार फेज I की परीक्षा को पास करेंगे, वे फेज II परीक्षा के लिए शामिल होंगे. जो उम्मीदवार दोनों पेपरों की ऑनलाइन परीक्षा में पास होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
एग्जाम पैटर्न :
- सेबी ग्रेड ए 2024 के लिए फेज 1 एग्जाम पैटर्न में 2 पेपर शामिल हैं, जिसमें पेपर 1 सभी स्ट्रीम के सभी उम्मीदवारों के लिए है. इसे हल करना अनिवार्य है.
- पेपर 2 के विषय आपके द्वारा चुनी गई स्ट्रीम के अनुसार डिफरेंट होते हैं.
- हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक (1/4 अंक) की निगेटिव मार्किंग होगी.
- पेपर 1 के लिए कटऑफ 30% और पेपर 2 के लिए 40% है.
फीस :
- अनारक्षित/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 1000 रुपए
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी : 100 रुपए
सैलरी :
44500-89150 रुपए प्रतिमाह.
ऐसे करें आवेदन :
- सेबी की ऑफिशियल वेबसाइट sebi.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर अबाउट सेक्शन में करियर टैब चुनें.
- “अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन – 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें.
- आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लेकर रखें.