उत्तराखंड में टीचर के 1544 पदों पर निकली भर्ती, एज लिमिट 42 वर्ष, सैलरी 1 लाख 42 हजार तक

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखंड सरकार के शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक (सहायक शिक्षक) एलटी ग्रेड के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • कक्षा 10वीं या 12वीं की शिक्षा उत्तराखंड में पूरी की हो या उत्तराखंड का निवासी हो.
  • उम्मीदवारों के पास बीएड या (बीए, बीएड या बीएससी बीएड) + यूटीईटी या सीटीईटी पेपर- II पास के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.

फीस :

  • सामान्य, ओबीसी : 300 रुपए
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, ईडब्ल्यूएस : 150 रुपए

आयु सीमा :

21 से 42 वर्ष तक (नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को छूट)

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

एग्जाम पैटर्न :

इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, बाल मनोविज्ञान, शिक्षण योग्यता, संबंधित विषय (गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन) शामिल होंगे.

सैलरी :
44,900 से लेकर 1,42,400 रुपए प्रतिमाह.

ऐसे करें आवेदन :

  • यूकेएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं.
  • भर्ती अनुभाग पर जाएं और सहायक शिक्षक (एलटी) रिक्ति अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.
  • ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें और सभी डिटेल्स भरें.
  • जरूरी डिटेल्स की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
  • फीस का भुगतान करके फॉर्म सबमिट करें.
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

ऑनलाइन आवेदन लिंक