एडीआईए ने स्पाइसजेट में खरीदे शेयर

नई दिल्ली, 4 मार्च . अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (एडीआईए) ने हाल ही में खुले बाजार से स्पाइसजेट के शेयर खरीदे हैं.

एयरलाइन के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “हां, एडीआईए ने खुले बाजार से एयरलाइन के शेयर हासिल किए हैं.”

एक एयरलाइन अधिकारी ने दावा किया कि स्पाइसजेट में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की हिस्सेदारी में 5.88 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो दिसंबर 2023 में 0.33 प्रतिशत से बढ़कर फरवरी 2024 में 6.21 प्रतिशत हो गई.

स्पाइसजेट ने हाल ही में एरीज़ अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड और एलारा इंडिया अपॉर्चुनिटीज फंड लिमिटेड सहित कुछ निवेशकों के साथ एक प्रीफेरेंशियल इश्यू से कुल 1060 करोड़ रुपए का निवेश हासिल किया था.

एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, इन फंडों का एक हिस्सा पिछली देनदारियों को चुकाने में इस्तेमाल किया जाएगा.

28 फरवरी को, स्पाइसजेट ने एयरकैप की सहायक कंपनी, सेलेस्टियल एविएशन के साथ बातचीत के जरिए अपने 250 करोड़ रुपए के विवाद को सुलझा लिया था.

/