भाजपा के यादव महाकुंभ पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- उनकी ये ट्रिक बहुत पुरानी है

लखनऊ, 4 मार्च . समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को भाजपा पर जमकर हमला बोला. भाजपा के लखनऊ में आयोजित यादव महाकुंभ पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा बहुत होशियार पार्टी है. वो इस तरह के तरीके अपनाते रहते हैं. लेकिन, उनकी ये ट्रिक बहुत पुरानी है. इसके लिए हमारा वजीर तैयार है. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बारे में कहा कि वो तो प्यारे मोहन हैं.

दरअसल, भाजपा ने लखनऊ में यादव महाकुंभ का आयोजन किया था, जिसे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कहा था कि यादव समाज का कोई ठेकेदार नहीं है, समाज की अपनी पहचान है. मुझे मुख्यमंत्री बनाने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा कहती है कि किसानों की आय दोगुनी होगी, क्या इस महंगाई में आय दोगुनी हुई? दुनिया में शायद इतना कर्ज किसी देश के ऊपर नहीं होगा. सिर्फ पेपर लीक से ही भाजपा के सवा दो लाख वोट लीक कर गए हैं.

अखिलेश यादव ने सीबीआई जांच के सवाल पर कहा कि सीबीआई एक एजेंसी है, हमसे अगर कोई सवाल पूछेंगे तो हम उसका जवाब देंगे.

अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व मंत्री शिवकुमार बेरिया और रुदौली के पूर्व विधायक रुश्दी मियां बसपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए. उनके साथ कई अन्य नेताओं ने भी सपा की सदस्यता ली.

विकेटी/एबीएम