UPSC सिविल सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन शुरू, 1056 वैकेंसीज के लिए होगी परीक्षा

संघ लोक सेवा आयोग ने आज यानि 14 फरवरी 2024 से यूपीएससी सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अप्लाय कर सकते हैं.

इस भर्ती के लिए 20 सितंबर को मेन एग्जाम का आयोजन किया जाएगा. इस एग्जाम के तहत आईएएस, आईपीएस, आईएफएस और आईआरएस के पदों पर नियुक्ति होगी. यह परीक्षा 80 शहरों में होगी.

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री.
  • बैचलर डिग्री की अंतिम परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी आवेदन कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को सिविल सेवा (मुख्य परीक्षा) का फॉर्म भरते समय बैचलर डिग्री प्राप्त होने का प्रूफ देना होगा.
  • वहीं, भारतीय वन सेवा (IFS) परीक्षा के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एनिमल हस्बैंडरी एंड वेटरिनेरी साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स और जूलॉजी में से किसी एक विषय के साथ बैचलर डिग्री होना चाहिए.
  • या एग्रीकल्चर/फॉरेस्ट्री में बैचलर डिग्री हो.
  • या इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हो.

अन्य योग्यता :

  • भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • अन्य सेवाओं के लिए उम्मीदवार भारत का नागरिक या नेपाल, भूटान का नागरिक होना चाहिए.
  • 1 जनवरी, 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से भारत आए तिब्बती शरणार्थी उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
  • भारतीय मूल के व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से आया हो, वह भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा :

21 – 32 वर्ष के बीच.

अधिकतम आयु में छूट :

  • एससी/एसटी : 5 वर्ष
  • ओबीसी : 3 वर्ष
  • रक्षा सेवा कार्मिक : 3 वर्ष
  • भूतपूर्व सैनिक : 5 वर्ष
  • PwBD : 10 वर्ष

सैलरी :

सातवें पे कमीशन के अनुसार आईएएस ऑफिसर की सैलरी 56100 से 132000 रुपए प्रतिमाह होगी. केबिनेट सेक्रेटेरिएट के पद पर 2,50,000 तक सैलरी दी जाएगी.

सिलेक्शन प्रोसेस :

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • वैलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर.
  • स्कैन की गई फोटो और सिग्नेचर.
  • वैलिड फोटो पहचान पत्र विवरण.
  • पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल्स.
  • फीस भुगतान के डिटेल्स, डेबिट / क्रेडिट कार्ड, आदि.

यूपीएससी प्रयासों की संख्या :

  • सामान्य : 6
  • ओबीसी : 9
  • एससी/एसटी : ऊपरी आयु सीमा तक

फीस :

  • महिला/एससी/एसटी/बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूबीडी) : नि:शुल्क
  • अन्य उम्मीदवार : 100 रुपए

प्रीलिम्स एग्जाम पैटर्न :

  • सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में दो पेपर होते हैं – सामान्य अध्ययन पेपर 1 और 2
  • सामान्य अध्ययन पेपर 1 में 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि पेपर 2 में कुल 80 प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • आईएएस परीक्षा में एमसीक्यू टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • प्रीलिम्स परीक्षा 400 अंकों की होती है. इसमें हर पेपर 200 अंकों का होता है.
  • पेपर 1 में गलत उत्तर के लिए निगेटिव मार्किंग 0.33 और पेपर 2 में 0.83 है.
  • सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम के प्रश्न पत्र की भाषा हिंदी और इंग्लिश होगी.
  • हर पेपर की अवधि 2 घंटे होगी.

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “यूपीएससी एप्लीकेशन फॉर्म 2024” लिंक पर क्लिक करें.
  • “नया पंजीकरण” लिंक प्रेस करके रजिस्ट्रेशन करें.
  • पोर्टल में ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.
  • पासपोर्ट आकार के फोटो और सिग्नेचर की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
  • फीस का भुगतान करें.
  • फॉर्म डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट ले लें.

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक-सिविल सर्विस

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक-फॉरेस्ट सर्विस