JEE Mains में स्‍कोर किया 99.96 पर्सेंटाइल: वॉक पर जाकर दूर किया स्‍ट्रेस, लास्‍ट वीक में रिलेक्‍स किया – टॉपर राथर्व के टिप्‍स

मेरा नाम राथर्व राठौर है. मैं 12वीं क्लास का स्टूडेंट हूं और JEE मेंस 2024 में मेरा पर्सेंटाइल स्कोर 99.96 % रहा है. मेरी प्रिपरेशन, मेरे टीचर्स ने जो सिखाया उसके अकॉर्डिंग थी. मुझे क्लासेज में जो भी असाइनमेंट दिए जाते थे, उनको मैं समय से पूरा करने की कोशिश करता था.

सब्जेक्ट के लिए टाइम शेड्यूल पर फोकस किया

मेरे जो सब्जेक्टस हैं उनमें मैथ्स और फिजिक्स मेरा हमेशा से ही अच्छा था, लेकिन कमेस्ट्री में मुझे काफी टाइम देना पड़ा, क्योंकि कमेस्ट्री में काफी कुछ याद करना का होता है. टेस्ट से पहले में टॉपिक्‍स को अच्छे से रिवाइज करता था. मुझे टीचर्स ने जो भी असाइनमेंट दिए, उन्हें मैंने अच्छे से पूरा किया. इसके साथ ही मैंने एक टाइम शेड्यूल बनाया, जिसको मैं हमेशा फॉलो करता था और रोज 4-5 घंटे पढ़ता था.

मुझे असाइनमेंट में जो भी डाउट्स होते थे, उन्हें मैं जल्दी ही सॉल्व कर लेता था, ताकि कोई कॉन्सेप्ट छूट न पाए. इसके साथ ही मैं टॉपिक्स को अपने दोस्तों के साथ भी डिस्कस करता था, जिससे कोई भी कनफ्यूजन न रहे.

सेमी कंडक्टर, एल्क्ट्रो मैग्नेटिव जैसे चैप्टर पर ज्यादा फोकस किया

मैं पिछले दो सालों से तैयारी कर रहा हूं, इससे मुझे आखिर के हफ्तों में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. JEE मेंस में जो एक्स्ट्रा चैप्टर आते हैं, उन्हें ही मैंने पढ़ा, जैसे सेमी कंडक्टर, एल्क्ट्रो मैग्नेटिव वेब्स इन पर मैंने ज्यादा फोकस किया जिससे उनमें मेरी प्रिपरेशन अच्छी हो पाए. एक्स्ट्रा चैप्टर पर मैंने खास ध्यान दिया ताकि एग्जाम में मुझे कोई भी परेशानी न आए.

स्ट्रेस कम करने के लिए वॉक पर जाता था

आपने कितनी भी तैयारी की हो, फिर भी एग्जाम से पहले का आखिरी हफ्ता काफी स्ट्रेसफुल होता है, इसलिए मैं अपने पेरेंट्स के साथ हमेशा वॉक पर जाता था. दोस्तों से बातचीत भी करता था. ताकि मुझे स्ट्रेस न हो और फेलियर का डर भी न रहे. मुझे मेरे टीचर्स ने भी हमेशा गाइड किया, इससे मैं कभी भी पैनिक नहीं हुआ.

एग्जाम से पहले कुछ नया न पढ़ें

एग्जाम से पहले नई चीजें ट्राई नहीं करनी चाहिए, क्योंकि हम जो चैप्टर पहले से अच्छे से पढ़ रहे हैं उनकी कंसिस्टेंसी भी बिगड़ती है और वो खराब होने लगती हैं. एग्जाम में शांत रहना जरूरी होता है, क्योंकि अगर हम एग्जाम टाइम में पैनिक करेंगे, टो हमारी स्टडी जिसमें हम अच्छे हैं, हम उसे भी भूल सकते हैं. इसके साथ ही जो आपने मॉक टेस्ट में फॉलो कर रहे थे, आपको उसी को फॉलो करना चाहिए, जिससे आप एग्जाम में अच्छा परफॉर्म कर पाएं.

कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस में बनाना चाहता हूं करियर

मैं अभी बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी कर रहा हूं, इसी हफ्ते मेरे एग्जाम शुरू हो रहे हैं. इसके साथ ही मैं IIT की तैयारी कर रहा हूं, एग्जाम के बाद मेरा फोकस उसी पर रहेगा. मुझे उम्मीद है कि मैं IIT एग्जाम में अच्छा परफॉर्म करूंगा और मैं कंप्यूटर साइंस या डेटा साइंस की फील्ड में जाना चाहूंगा.

मैं पिछले दो सालों से तैयारी कर रहा हूं, इससे मुझे आखिर के हफ्तों में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. JEE मेंस में जो एक्स्ट्रा चैप्टर आते हैं, उन्हें ही मैंने पढ़ा, जैसे सेमी कंडक्टर, एल्क्ट्रो मैग्नेटिव वेब्स इन पर मैंने ज्यादा फोकस किया जिससे उनमें मेरी प्रिपरेशन अच्छी हो पाए. एक्स्ट्रा चैप्टर पर मैंने खास ध्यान दिया ताकि एग्जाम में मुझे कोई भी परेशानी न आए.