संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फेज 3 सिविल सेवा परीक्षा 2023 का इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. जो भी कैंडिडेट UPSC के इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले हैं.
817 कैंडिडेट इसमें शामिल होंगे, फेज 3 के इंटरव्यू 18 मार्च से 9 अप्रैल, 2024 तक किए जाएंगे. इंटरव्यू शेड्यूल में रोल नंबर, तारीख और इंटरव्यू सेशन भी शामिल होगा.
सुबह 9 बजे से होगी रिपोर्टिंग
पहले इंटरव्यू सेशन में रिपोर्टिंग सुबह 9 बजे से होगी. दोपहर के सेशन में इंटरव्यू कैंडिडेट को 1 बजे रिपोर्टिंग करनी होगी.
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार 817 कैंडिडेट के लिए पर्सनालिटी टेस्ट (इंटरव्यू) के ई-समन लेटर जल्दी ही दे दिए जाएंगे.
ई-समन को कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. UPSC आयोग इंटरव्यू की डेट और टाइम में कोई चेंज नहीं करेगा.
ऐसे कैंडिडेट जो तय डेट में डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF II) समिट नहीं करेंगे. उन कैंडिडेट को कैंसिल कर दिया जाएगा और उन्हें ई-समन लेटर जारी नहीं किया जाएगा.
UPSC का इंटरव्यू दिल्ली सेंटर में होगा और कैंडिडेट को इसका खर्च दिया जाएगा.
15 मार्च तक चलेंगे इंटरव्यू
UPSC इंटरव्यू के पहले फेज के इंटरव्यू 2 जनवरी 2024 से शुरू हुए थे. इसमें 1026 स्टूडेंट शामिल थे और ये इंटरव्यू 16 फरवरी तक चले.
वहीं फेज 2 में 1002 कैंडिडेट शामिल हुए थे और इसके इंटरव्यू 19 फरवरी से शुरू होकर 15 मार्च तक होंगे. इसका नोटिफिकेशन 19 दिसंबर को जारी किया गया था.
ये इंटरव्यू UPSC सिविल सर्विस वैकेंसी 2023 के लिए है. प्रीलिम्स और मेंस एग्जाम पिछले साल ही हुआ था. इसमें पास होने वाले 817 अभ्यर्थियों के लिए ही UPSC इंटरव्यू का शेड्यूल जारी हुआ है.
UPSC कैंडिडेट ऐसे करें शेड्यूल डाउनलोड
नोटिस चेक करने के लिए कैंडिडेट नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
- UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर UPSC 2023 इंटरव्यू लिस्ट लिंक पर क्लिक करें.
- एक नया पेज खुलेगा जहां फेज 3 पर्सनल इंटरव्यू प्रोग्राम होगा.
- लिंक पर क्लिक करें और एक PDF फाइल खुल जाएगी.
- डेट और डिस्क्रिप्शन चेक करें और इसे डाउनलोड करें.