‘बाबर की मस्जिद बनानी है तो बुखारा जाएं’, सपा-टीएमसी नेताओं को केशव प्रसाद मौर्य का जवाब

Lucknow, 23 नवंबर . उत्तर प्रदेश के उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने ‘बाबरी मस्जिद’ को लेकर Samajwadi Party के नेता किरणमय नंदा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्षी दलों के आचरण को ‘रामद्रोही’ करार दिया.

उपChief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने से बातचीत में कहा कि अब बाबर की मस्जिद बनानी है तो बुखारा जाना पड़ेगा. India की धरती पर बाबर के नाम पर कोई भी मस्जिद बनाने की अनुमति कोई भी देशभक्त और रामभक्त नहीं देगा.

उन्होंने कहा कि बाबरी ढांचा 6 दिसंबर 1992 को ध्वस्त हुआ था. वहां अभी भव्य राम मंदिर का निर्माण पूरा हो चुका है. 25 नवंबर को Prime Minister मोदी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा फहराएंगे.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने भी सपा नेता किरणमय नंदा के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि अतीत के घावों को कुरेद कर बेवजह विवाद को जारी नहीं रखा जाना चाहिए. Supreme court के मंदिर निर्माण के आदेश के बाद सारे विवाद को खत्म मान लिया जाना चाहिए.

सुरेंद्र राजपूत ने से बातचीत में कहा, “Supreme court ने खुद कहा है कि बाबरी मस्जिद को गिराना गलत था. Supreme court की इस बात के बाद और कुछ कहने को नहीं बचा है. गिराना गलत था, इसमें कोई दो राय नहीं है.”

उन्होंने यह भी कहा कि मस्जिद गिराने की घटना की प्रतिक्रिया में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा था. इस घटना के बाद दंगे हुए और न सिर्फ India में बल्कि विदेशों में भी मंदिरों पर हमले हुए. Pakistan और बांग्लादेश में भी प्रतिक्रिया देखने को मिली, जिसमें काली मंदिर को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की गई थीं.

‘बाबरी मस्जिद’ पर Samajwadi Party के नेता किरणमय नंदा की टिप्पणी पर विवाद उस समय हुआ, जब उन्होंने ‘बाबरी मस्जिद’ बनाने के ऐलान पर टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर का बचाव किया.

किरणमय नंदा ने कहा, “भाजपा ने बाबरी मस्जिद को तोड़कर India की परंपराओं और विरासत को खत्म किया.”

डीसीएच/