बिग बॉस 19 : सलमान खान ने जान्हवी कपूर को शिखर पहाड़िया पर छेड़ा, शो में लगे ठहाके

Mumbai , 29 सितंबर . ‘बिग बॉस-19’ के वीकेंड का वार वाले एपिसोड में फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की स्टारकास्ट, जान्हवी कपूर, वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और मनीष पॉल पहुंचे. वे यहां पर अपनी फिल्म का प्रचार करने पहुंचे थे.

इस दौरान होस्ट सलमान खान ने जान्हवी कपूर के रिलेशनशिप पर मजाक किया. जान्हवी ने भी चुटकी लेते हुए उन्हें अपने ही अंदाज में जवाब दिया.

अपने मजाकिया अंदाज में होस्ट सलमान खान ने कहा, “जान्हवी तो रिश्तों के मामले में शिखर पर पहुंच गई हैं.” सलमान खान का इशारा जान्हवी और शिखर पहाड़िया के रिश्ते की ओर था.

सलमान यहीं नहीं रुके. उन्होंने Actress की खिंचाई करते हुए कहा, ‘कहीं आपको शिखर पर ऑक्सीजन की कमी तो नहीं हो रही है?’ बोलते हुए सलमान खान ने हाथों से पहाड़ बनाकर उन्हें दिखाया. यह सुनते ही बिग बॉस के हाउस में ठहाके गूंजने लगे.

जान्हवी कपूर भी कम नहीं निकली, उन्होंने तुरंत सलमान खान को जवाब देते हुए कहा, ‘शिखर पर किसी भी चीज की कमी नहीं है.’ जान्हवी का ये जवाब सुनते ही दर्शक तालियां बजाने लगे.

जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया अक्सर एक-दूसरे के साथ दिखाई दे जाते हैं.

‘बिग बॉस’ के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो हाल ही में घर से आवेज दरबार बाहर हो गए. उन्हें सबसे कम वोट मिले. उनके शो से बाहर निकलने के बाद अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, नेहल, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना दुखी हो गए. इससे पहले वाले एपिसोड में उनकी भाभी गौहर खान ने उन्हें शो में बने रहने के लिए मोटिवेट किया था.

सलमान खान ने भी उन्हें ‘बिग बॉस’ हाउस में कुछ करने के लिए प्रेरित किया था, लेकिन उनका यह मोटिवेशन भी काम नहीं आया. आखिरकार वह शो से बाहर हो गए.

अब ‘बिग बॉस’ के घर में गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, बसीर अली, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, नेहल चुडासमा, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट और नीलम गिरी ही रह गए हैं.

जेपी/एबीएम