New Delhi, 22 सितंबर . दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) के पूर्वी क्षेत्रीय केंद्र ‘स्वाध्याय भवन’ का उद्घाटन Monday को किया गया. इस अवसर पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से BJP MP मनोज तिवारी उपस्थित रहे.
इस मौके पर सांसद मनोज तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वी दिल्ली में इस नए केंद्र की शुरुआत से हजारों छात्रों को अब बेहतर और सुलभ उच्च शिक्षा का लाभ मिल सकेगा. यह केंद्र न केवल ओपन लर्निंग के छात्रों को शैक्षणिक सहयोग देगा, बल्कि उन्हें यह भी अहसास नहीं होने देगा कि वे रेगुलर क्लास का हिस्सा नहीं हैं.
उन्होंने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहां से पढ़कर निकलने वाले छात्र देश निर्माण में बड़ी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि यह केंद्र Prime Minister Narendra Modi के विजन ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना को आगे बढ़ाता है.
मनोज तिवारी ने Union Minister धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन में प्रधान का बहुत बड़ा योगदान रहा है.
उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि मुझे एक दिन अचानक फोन आया था. वह आवाज आज भी मेरे कानों में गूंजती है. वह फोन धर्मेंद्र प्रधान जी का था.
उन्होंने आगे कहा कि जब वह केंद्रीय विद्यालय के लिए धर्मेंद्र प्रधान के कार्यालय गए थे, तो उन्हें कभी निराशा नहीं मिली. यदि कभी कोई अड़चन आती थी, तो आशीष सूद और रेखा गुप्ता तुरंत समाधान के लिए आगे आते थे.
सांसद तिवारी ने बताया कि उन्होंने खुद देखा कि कैसे यहां टीवी स्क्रीन पर लाइव क्लासेस चल रही थीं. उन्होंने अधिकारियों से इसके बारे में पूछा तो पता चला कि यहां पढ़ाई निरंतर चलती रहती है.
सांसद मनोज तिवारी ने इस अवसर पर से कहा, “दिल्ली के उत्तर-पूर्वी इलाके के लोग लंबे समय से दिल्ली विश्वविद्यालय के एक सेंटर की मांग कर रहे थे. आज पूर्वी सेंटर का उद्घाटन हो गया है. यह ओपन लर्निंग स्कूल आज बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे लोग काम भी कर सकते हैं, कमाई भी कर सकते हैं और साथ ही सीख भी सकते हैं.”
–
वीकेयू/डीएससी