हैती में गैंग हमले में 10 महिलाओं समेत 70 लोगों की मौत

जिनेवा, 5 अक्टूबर . हैती में गैंग हमले में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 10 महिलाएं और 3 बच्चे भी शामिल हैं.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने शुक्रवार को प्रकाशित एक बयान में हमलों पर चिंता व्यक्त की.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता थामीन अल-खेतन ने कहा कि ग्रैन ग्रिफ गिरोह (गैंग) के सदस्यों ने लोगों पर गोलीबारी करने के लिए ऑटोमैटिक राइफलों का इस्तेमाल किया. इस वजह से बड़े पैमाने पर लोग हताहत हुए और कई निवासियों को भागने पर मजबूर होना पड़ा.

हैती के आर्टिबोनाइट विभाग के पोंट सोंडे शहर में हुए हमले में कम से कम 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें हैती पुलिस के साथ गोलीबारी के दौरान घायल हुए गिरोह के दो सदस्य भी शामिल हैं.

गिरोह के सदस्यों ने लोगों को गोली मारने के अलावा, कथित तौर पर कम से कम 45 घरों और 34 वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिस कारण कई निवासियों को अपने घरों से भागने पर मजबूर होना पड़ा.

कैरेबियाई देश हैती में हिंसा और अपराध की बढ़ती घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है, जहां सशस्त्र गिरोह राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के ज्यादातर हिस्सों को नियंत्रित करते हैं और आसपास के इलाकों में फैल रहे हैं. इससे भूख और बेरोजगारी में वृद्धि हुई है. सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने हैती में सुरक्षा की स्थिति में सुधार के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय और सैन्य सहायता बढ़ाने का आह्वान किया है. कार्यालय ने इस बात पर भी बल दिया कि हैती के प्राधिकारियों को हमले की गहन जांच करनी चाहिए. हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

एफजेड/