म्यांमार में 9 महीनों में सड़क हादसों में 1489 लोगों की मौत

यांगून, 13 अक्टूबर . वर्ष 2024 के बीते 9 महीनों में म्यांमार में कितनी यातायात दुर्घटनाएं हुई हैं, इस पर एक रिपोर्ट जारी की गई है. सड़क परिवहन प्रशासन विभाग (आरटीएडी) ने रविवार को एक रिपोर्ट जारी कर बताया कि इस वर्ष जनवरी से सितंबर तक म्यांमार में कुल 2,896 यातायात दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 1,489 लोग मारे गए और 4,182 अन्य घायल हुए.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि इस वर्ष यातायात दुर्घटनाओं, मौतों और घायलों की संख्या में पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में कमी आई है. पिछले वर्ष 3,634 दुर्घटनाएं दर्ज की गई, जिनमें 1,864 मौतें और 4,993 घायल हुए थे.

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल यांगून क्षेत्र में सबसे अधिक 630 दुर्घटनाएं हुई हैं. इसके बाद अय्यरवाडी क्षेत्र में 437 दुर्घटनाएं और बागो क्षेत्र में 390 दुर्घटनाएं हुई थी. रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी नेपीता में 89 दुर्घटनाओं में 60 लोगों की मौत हुई और 99 लोग घायल हुए.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 2023 के पूरे वर्ष में म्यांमार में यातायात दुर्घटनाओं में 2,422 लोग मारे गए.

आरके/एएस