इटावा : कथावाचक कांड में अफवाह फैलाने वाले 11 लोग गिरफ्तार

इटावा, 28 जून . उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कथावाचक मामले को लेकर social media पर फैल रहे भ्रामक संदेशों और भड़काऊ पोस्ट के खिलाफ Police ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां जिले के विभिन्न थानों में दर्ज कुल आठ मुकदमों के आधार पर की गई हैं.

जानकारी के अनुसार, थाना बकेवर क्षेत्र में हाल ही में हुए कथावाचक विवाद के बाद कुछ अराजक तत्वों द्वारा social media प्लेटफॉर्म एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर आपत्तिजनक और उत्तेजक पोस्ट, वीडियो और रील साझा की जा रही थीं. इससे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. इटावा Police की social media निगरानी टीम द्वारा ऐसे तत्वों की लगातार पहचान की जा रही है. चिह्नित आईडी से जुड़े लोगों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक और मैनुअल साक्ष्य जुटाकर थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए.

Police की इस मुहिम में अब तक जिन 11 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें अलग-अलग थाना क्षेत्रों के युवक शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में थाना इकदिल से आशिक, सैफई से अंशुल और रवि यादव, ऊसराहार से नवनीत कश्यप, फ्रेंड्स कॉलोनी से पंकज, कोतवाली से शिवम, बकेवर से प्रिंस, कुनाल, विकास उर्फ गौरव, प्रशांत कुमार और चकरनगर से अंकित यादव शामिल हैं.

इटावा के वरिष्ठ Police अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जनता से अपील की है कि social media पर किसी भी प्रकार की विवादित या भड़काऊ सामग्री साझा न करें और न ही किसी ऐसे संदेश को आगे भेजें. यदि किसी को कोई ऐसी पोस्ट प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय Police को दें.

एसएसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि इटावा Police social media पर 24 घंटे निगरानी बनाए हुए है और भविष्य में भी इस प्रकार की भ्रामक या उत्तेजक गतिविधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना Police की प्राथमिकता है और इसके लिए जन सहयोग आवश्यक है.

इसके अलावा, इटावा में Samajwadi Party के जिला अध्यक्ष, सांसद, विधायक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने Saturday को एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है. Samajwadi Party के नेताओं ने रेनू तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए ज्ञापन दिया है और उन्होंने गिरफ्तार हुए सभी लोगों के निष्पक्ष जांच करने की मांग की है.

Samajwadi Party के सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा, “जिस दिन यह घटना हुई महिला ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया, क्योंकि वह खुद दोषी थी. अगले दिन उसने आरोप लगाना शुरू कर दिया और तीसरे दिन उसने हमारी माताओं, बहनों और बेटियों के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया, जिसका असर अब पूरे जिले पर पड़ रहा है.” उन्होंने पूरे मामले की जांच कर रेनू को गिरफ्तार करने की मांग की है.

एएसएच/एकेजे