बोकारो में ठगी का कॉल सेंटर चला रहे 11 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार

रांची, 17 फरवरी . बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र के एक मकान में कॉल सेंटर चला रहे 11 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार किए गए हैं. ये लोग विभिन्न योजनाओं और लॉटरी के नाम पर लोगों को कॉल कर फंसाते थे. गिरोह में शामिल तीन अन्य लोग भागने में सफल रहे.

साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 41 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, लॉटरी के कूपन, स्टाम्प आदि बरामद बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में ज्यादातर बिहार के हैं.

डीएसपी सदर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि एसपी के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया था. टीम ने चीरा चास कॉलोनी में जवाहर सिंह के मकान की तलाशी ली. वहां फर्जी तरीके से कॉल सेंटर चलाया जा रहा था.

एसएनसी/एबीएम