जिम्बाब्वे ने हार के बावजूद भारत के खिलाफ टी20 में रचा इतिहास

हरारे, 10 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में मेजबान जिम्बाब्वे को बुधवार को 23 रनों से हराकर पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम इतने ही ओवर में 6 विकेट पर 159 रन ही बना सकी. हालांकि, हार के बावजूद जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है.

इस मुकाबले में टारगेट चेज करते हुए जिम्बाब्वे की आधी टीम केवल 39 रनों पर ही ढेर हो गई थी. इसके बावजूद टीम 150 का आंकड़ा पार करने में सफल रही. इसके साथ ही जिम्बाब्वे ने टी20 इतिहास में एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है. उन्होंने पांचवां विकेट गिरने के बाद अपने टी20 मैचों के इतिहास में सबसे अधिक रन जोड़े हैं. बुधवार को हुए मुकाबले में उन्होंने 5वें विकेट के पतन के बाद 119 रन जोड़े.

जिम्बाब्वे ने इससे पहले भी दो बार पांचवें विकेट के पतन के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2022 में हरारे में बांग्लादेश के खिलाफ 104 रन और 101 रन जोड़े थे. इसके अलावा, 2016 में शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 100 रन जोड़े थे.

इस मैच में जिम्बाब्वे का सबसे खास रिकॉर्ड ये है कि 119 रन भारत के खिलाफ टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वोच्च रन हैं, जब उस टीम के 5 विकेट 40 रनों के अंदर ही गिर गए थे. इससे पहले आयरलैंड ने पिछले साल डबलिन के मालाहाइड में भारत के खिलाफ 31/5 से 139/7 तक का शानदार प्रदर्शन किया था और 108 रन जोड़े थे.

यह केवल दूसरा मौका है जब जिम्बाब्वे टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में भारत के खिलाफ 150 रन का आंकड़ा पार कर पाया है. इससे पहले उन्होंने 2016 में इसी मैदान पर 170/6 बनाकर सिर्फ 2 रन से जीत हासिल की थी.

एएस/एबीएम