Friday , 31 March 2023

नाश्ते के पैसे मांगने पर चारण हॉस्टल के युवकों ने की मारपीट

उदयपुर. शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट संचालक ने चारण हॉस्टल में रहने वाले कुछ युवकों के खिलाफ नाश्ते के पैसे मांगने पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के अनुसार गौतम पुत्र ओमप्रकाश साहू निवासी रामद्वारा चौक सीमेंट गली ने मामला दर्ज करवाया कि वह फतह स्कूल के बाहर चाय- नाश्ते का ठेला लगाता है. उसके साथ उसका भाई धर्मेन्द्र साहू भी काम करता है. उ

सकी दुकान पर चारण हॉस्टल में रहने वाला प्रेम सिंह चारण सहित 5-6 अन्य युवक नाश्ता करने के लिए आए और इन युवकों ने उसके वहां पर नाश्ता किया. पैसे मांगे तो 10 रुपए दिए और जाने लगे. इस पर इन्हें बताया कि नाश्ते के 200 रुपए हुए हैं तो आरोपियों ने उसके भाई धर्मेंद्र के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और अन्य आरोपियों ने उसके भाई के सिर पर पाइप से कई बार हमला किया. जिससे उसका भाई नीचे गिर गया और बाद में ओर भी मारा. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

Check Also

बीमारी दूर होने की मन्नत मांगने गए थे,आई मौत:एम्बुलेंस हादसे ने परिवार खत्म किया, बचे 5 साल के पोते को गोद में लेकर संभाल रहे दादा

गुरुवार को कोटा kota के गुमानपुरा फ्लाईओवर पर हुए एंबुलेंस हादसे ने कापरेन के पीपल्दा …