मुंबई (Mumbai) . अब सोशल मीडिया (Media) प्लेटफॉर्म फेसबुक काफी ज्यादा सतर्क हो गया है और वह लोगों की जान बचाने के लिए सीधे पुलिस (Police) डिपार्टमेंट को अलर्ट भेजता है. ठीक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र (Maharashtra) में देखने को मिला है. दरअसल, आयरलैंड के अधिकारियों ने महाराष्ट्र (Maharashtra) पुलिस (Police) को अलर्ट भेजकर एक युवा की जान बचाई है. मुंबई (Mumbai) के धुले में रहने वाले 23 वर्षीय ज्ञानेश्वर पाटिल लाइव आकर आत्महत्या (Murder) करने की कोशिश कर रहा था जिसकी जानकारी फेसबुक ने महाराष्ट्र (Maharashtra) पुलिस (Police) के साथ साझा की. जिसके बाद पुलिस (Police) अधिकारी तुरंत हरकत में आ गए और युवक की जान बचा ली गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 23 वर्षीय ज्ञानेश्वर घर में अकेला था और अकेलेपन का शिकार हो गया था. उसकी मां होम गार्ड की महिला जवान हैं. उन्होंने बताया कि उनका बेटा कॉलेज ड्रॉपआउट है और उसने पहले भी आत्महत्या (Murder) करने की कोशिश की थी. फेसबुक के आयरलैंड कार्यालय के एक अधिकारी ने मुंबई (Mumbai) के करीब आत्महत्या (Murder) का प्रयास कर रहे ज्ञानेश्वर को लाइव पोस्ट देखा और करीब 8 बजकर 10 मिनट में डीसीपी (साइबर) रश्मि करंदीकर को अलर्ट किया. जिसके 25 मिनट बाद डीसीपी (साइबर) की टीम ने ज्ञानेश्वर युवक का पता लगाया. डीसीपी (साइबर) रश्मि करंदीकर की एक टीम रात 9 बजे तक ज्ञानेश्वर के घर पहुंच गई, जहां से युवक को सीधे अस्पताल ले जाया गया. इलाज के बाद ज्ञानेश्वर को सोमवार (Monday) सुबह छुट्टी दे दी गई. आत्महत्या (Murder) का प्रयास करने वाले युवक की काउंसलिंग की जाएगी.