अरविंद केजरीवाल पर युवक ने स्प्रिट फेंका, ‘आप’ ने सुरक्षा-व्यवस्था पर उठाए सवाल

नई दिल्ली, 30 नवंबर . आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार को पदयात्रा के दौरान एक युवक ने स्प्रिट फेंका. बताया जा रहा है कि स्प्रिट केजरीवाल के कपड़ों पर पड़ा, तब तक उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया.

इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं ने सोशल मीडिया के जरिए सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोल दिया है.

जानकारी के मुताबिक, आज ग्रेटर कैलाश विधानसभा के सावित्री नगर इलाके में अरविंद केजरीवाल पद यात्रा निकाल रहे थे. आसपास भारी भीड़ थी. लोग उनसे हाथ मिलाने का लगातार प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान एक युवक ने बिल्कुल करीब आकर उनके कपड़ों पर कुछ फेंका. उसे तुरंत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया.

उस समय केजरीवाल के साथ मौजूद सौरभ भारद्वाज ने बताया, “जब उस आदमी ने अरविंद केजरीवाल पर कुछ फेंका तो मैं उनके साथ मौजूद था. मेरी जैकेट पर भी कुछ गिरा है और जैकेट गीली हुई है.”

सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि उस युवक ने स्प्रिट फेंका था और उसका इरादा आग लगाने का था. लेकिन वहां मुस्तैद कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया.

आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के एक गुंडे ने हमला किया. कल उन्होंने दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए और आज उन पर कायराना हमला हुआ. यह हरकत बताती है कि कानून-व्यवस्था के सवाल उठाते ही भाजपा कितनी बौखला गई है. लेकिन भाजपा वालों! ध्यान रखना, उनका नाम अरविंद केजरीवाल है. तुम्हारे गुंडों के हमलों से वह डरने वाले नहीं हैं.”

आप सांसद राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर लिखा, “कल दिल्ली की बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर अरविंद केजरीवाल जी ने आवाज उठाई और आज ही उन पर कायराना हमला किया गया. यह बेहद निंदनीय है. लोकतांत्रिक राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं है. अरविंद केजरीवाल के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है. जाको राखे साइयां मार सके न कोय!”

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी सोशल मीडिया के जरिए भाजपा पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, “आज दिनदहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है. दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिखाई दे रही है.” उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी. पिछली बार भाजपा की आठ सीट आई थी, इस बार कोई सीट नहीं मिलेगी.

पीकेटी/एकेजे