New Delhi, 17 जुलाई . Prime Minister Narendra Modi का विजन 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाना है. इसे लेकर इंडो-कनाडाई उद्यमी मुकुंद पुरोहित ने अपने अनुभव साझा किए हैं.
social media प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘मोदी स्टोरी’ नामक अकाउंट से मुकुंद पुरोहित का एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे Prime Minister मोदी का विजन साकार होगा. इसके लिए युवाओं को क्या करना चाहिए?
मुकुंद पुरोहित ने कहा कि कल्पना कीजिए कि 25 करोड़ युवा हर दिन सिर्फ एक घंटा देश के लिए सोचने में लगाएं, विचारों का सृजन करें. यही Prime Minister मोदी के विजन के तहत ‘विकसित भारत’ की भावना है, जहां हर विचार परिवर्तन की ओर एक कदम है.
उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात में हों या यूथ प्रोग्राम में, वे हर बार सिर्फ एक ही बात कहते थे कि अगर देश का एक-एक नागरिक दिन में एक सपना देखे तो एक साल में कितने विचार सामने आएंगे. अगर युवा देश के लिए एक घंटा दे दें तो हमें किसी एडमिनिस्ट्रेशन पर भरोसा रखकर कोई काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दें कि पिछले दिनों Prime Minister मोदी ने एक समिट में कहा था कि आज दुनिया की नजर भारत पर है और हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि भारत कैसे महज कुछ सालों में विश्व की इकोनॉमी में अपना स्थान बढ़ा सका. भारत ने पिछले दशक में अपनी जीडीपी को दोगुना किया, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए और एक नए मध्यम वर्ग का हिस्सा बने.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा होगा. आने वाले समय में युवा देश की सबसे बड़ी ताकत बनेंगे और 2047 तक भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
–
डीकेपी/एबीएम