New Delhi, 17 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाना है. इसे लेकर इंडो-कनाडाई उद्यमी मुकुंद पुरोहित ने अपने अनुभव साझा किए हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘मोदी स्टोरी’ नामक अकाउंट से मुकुंद पुरोहित का एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे प्रधानमंत्री मोदी का विजन साकार होगा. इसके लिए युवाओं को क्या करना चाहिए?
मुकुंद पुरोहित ने कहा कि कल्पना कीजिए कि 25 करोड़ युवा हर दिन सिर्फ एक घंटा देश के लिए सोचने में लगाएं, विचारों का सृजन करें. यही प्रधानमंत्री मोदी के विजन के तहत ‘विकसित भारत’ की भावना है, जहां हर विचार परिवर्तन की ओर एक कदम है.
उन्होंने कहा कि वाइब्रेंट गुजरात में हों या यूथ प्रोग्राम में, वे हर बार सिर्फ एक ही बात कहते थे कि अगर देश का एक-एक नागरिक दिन में एक सपना देखे तो एक साल में कितने विचार सामने आएंगे. अगर युवा देश के लिए एक घंटा दे दें तो हमें किसी एडमिनिस्ट्रेशन पर भरोसा रखकर कोई काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने एक समिट में कहा था कि आज दुनिया की नजर भारत पर है और हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि भारत कैसे महज कुछ सालों में विश्व की इकोनॉमी में अपना स्थान बढ़ा सका. भारत ने पिछले दशक में अपनी जीडीपी को दोगुना किया, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए और एक नए मध्यम वर्ग का हिस्सा बने.
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का सपना पूरा होगा. आने वाले समय में युवा देश की सबसे बड़ी ताकत बनेंगे और 2047 तक भारत के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
–
डीकेपी/एबीएम