युवाओं को भाया मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट, कहा- हम देश को ले जाएंगे आगे

पटना, 23 जुलाई . केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के पहले बजट में छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है. बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के लोन के लिए ई वाउचर के माध्यम से हर साल 1 लाख छात्रों को ब्याज पर 3 फीसदी की छूट दी जाएगी. इस पर पटना वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने आईएनएस से बात की.

छात्रा सुमन ने कहा कि अगर बजट में छात्रों को कुछ दिया जा रहा है तो यह अच्छी बात है. गरीब छात्र पैसे के अभाव में पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, इसलिए इस बार का बजट उनके लिए लाभकारी होगा. वे लोन लेकर पढ़ाई करेंगे और देश को आगे ले जाएंगे.

एक अन्य छात्रा खुशी सागर ने कहा कि वित्त मंत्री ने शिक्षा के लिए लोन का प्रावधान लाया है, तो यह सराहनीय कदम है. इससे गरीब छात्रों को प्रोत्साहन मिलेगा. आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को पढ़ाई में मदद मिलेगी. लोगों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

छात्रा रिया ने कहा कि पढ़ाई के लिए लोन लेना छात्रों के लिए अलग बात है. सरकार को छात्रों के लिए बजट से आगे सोचना चाहिए. केंद्र सरकार को नीट पेपर लीक और एनटीए जैसी संस्थाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जब ​​ऐसे मामले सामने आते हैं तो छात्रों में निराशा बढ़ती है. बच्चे भ्रमित हो जाएंगे और तय नहीं कर पाएंगे कि उन्हें किस विभाग की परीक्षा देनी चाहिए.

आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में सातवीं बार आम बजट पेश किया. इसके साथ ही उन्होंने एक रिकॉर्ड बना दिया है. इस केंद्रीय बजट में निर्मला सीतारमण ने हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव दिया है.

आरके/