दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में युवाओं ने चलाया ‘विकसित भारत’ कैंपेन

नई दिल्ली, 22 मई . देश की राजधानी दिल्ली स्थित शिवाजी स्टेडियम में युवाओं ने ‘विकसित भारत’ कैंपेन चलाया. इस कैंपेन में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए. युवाओं का कहना है कि पीएम मोदी का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और इस लक्ष्य में हम उनके साथ हैं.

कैंपेन में शामिल युवा ‘विकसित भारत’ के पोस्टर, बैनर पकड़े हुए नजर आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने जो टी शर्ट पहन रखी थी, उस पर ‘विकसित भारत फॉर मोदी’ लिखा हुआ था.

कैंपेन में शामिल जेएनयू के एक छात्र का कहना है कि पीएम मोदी ने लक्ष्य लिया है कि 2047 तक विकसित भारत बनाना है. उनके लक्ष्य को हम भी सपोर्ट करते हैं, इसलिए हम साथ आए हैं. हर एक नागरिक को इसे लक्ष्य बनाकर इसके लिए काम करना होगा, तभी पीएम मोदी का यह लक्ष्य पूरा होगा.

श्रेया त्यागी का कहना है कि विकसित भारत का मकसद है कि हमें वर्ल्ड पावर के साथ खड़ा होना है. इस कड़ी में हम काफी आगे बढ़ चुके हैं. हम भारत को विकसित बनाने की राह पर चल पड़े हैं और बहुत जल्द हम मंजिल तक पहुंच जाएंगे.

वहीं, जेएनयू के एक अन्य छात्र सागर कहते हैं कि पीएम मोदी के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करना है.

पीएसके/