पंजाब : घर की छत गिरने से युवक की मौत, सरकार से आर्थिक मदद की मांग

बरनाला, 30 अगस्त . पंजाब के बरनाला में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. घर की छत गिरने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

छत ग‍िरने से लोग उसके नीचे दब गए और चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी उनके घर की ओर भागे. लोगों ने तुरंत मदद शुरू की. उन्होंने मलबे को हटाकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद सभी को बरनाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं तीन अन्य का इलाज जारी है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं पीड़‍ित परिजनों, पार्षदों और पड़ोसियों ने सरकार से आर्थिक सहायता और घायलों का मुफ्त इलाज कराने की मांग की है.

पीड़ित परिवार के सदस्य किशन सिंह ने बताया कि उनके बड़े बेटे का परिवार घर में सो रहा था. सुबह करीब चार बजे मकान के एक कमरे की छत ढह गई. इससे उसके पोते की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा, उसकी पत्नी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्होंने प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है.

वहीं इस घटना के बाद इलाके के लोग दहशत में है. वो पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस इलाके में कुछ परिवार कच्चे घर में रहते हैं. उन्होंने बताया कि यहां ऐसे 4-5 घर और हैं, जो काफी खस्ता हाल में हैं. सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए, ताकि फिर ऐसी दूसरी घटना न हो.

— /

एसएम/