नोएडा में संदिग्ध हालात में 8वीं मंजिल से गिरकर युवक की मौत

नोएडा, 27 अक्टूबर . नोएडा में Sunday सुबह सेक्टर-74 स्थित सुपरटेक नॉर्थ आई सोसायटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में आठवीं मंजिल से गिरकर मौत का शिकार हो गया.

मृतक की पहचान 29 वर्षीय शुभम कुमार कुकर के रूप में हुई है, जो अलीगढ़ जिले के थाना हरदुआगंज क्षेत्र के ग्राम ढसन्ना का निवासी था. जानकारी के अनुसार, शुभम अपने कुछ दोस्तों के साथ Saturday रात सोसायटी के एक फ्लैट में पार्टी करने आया था.

बताया जा रहा है कि यह पार्टी देर रात तक चली और इसमें शराब का सेवन भी किया गया. फ्लैट बुकिंग ऑनलाइन ऐप के माध्यम से की गई थी, जिसके जरिए करीब छह युवक इस सोसायटी के फ्लैट में इकट्ठा हुए थे. Sunday सुबह लगभग आठ बजे अचानक शुभम फ्लैट की बालकनी से नीचे गिर गया.

जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत स्थानीय Police व एंबुलेंस को सूचना दी गई. Police की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थाना सेक्टर-113 Police के अनुसार, अस्पताल से प्राप्त मेमो के जरिए घटना की जानकारी मिली.

Police ने तुरंत जांच शुरू करते हुए मृतक के दो साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. Police का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी की ओर से कोई औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, इसलिए फिलहाल First Information Report दर्ज नहीं की गई है. Police ने मौके पर मुआयना कर cctv फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना हादसा थी या इसके पीछे कोई और वजह. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

फिलहाल थाना सेक्टर-113 Police पूरे मामले की जांच में जुटी है. Police अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पूछताछ के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

पीकेटी/एएस