मुंबई की सड़कों पर गड्ढों को लेकर यूथ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

मुंबई, 1 अगस्त . मुंबई की सड़कों पर गड्ढों के विरोध में मुंबई यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कांदिवली पश्चिम स्थित आर दक्षिण बीएमसी में तालाबंदी आंदोलन किया गया.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुंबई महानगर पालिका के कार्यालय पर ताला लगाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 500 रुपये के नकली नोट हवा में फेंक कर विरोध जताया.

यूथ कांग्रेस के मुंबई अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सड़कों पर गड्ढों के खिलाफ हमने ‘लाडला खड्डा योजना’ अभियान शुरू किया है. बीएमसी सड़कों के गड्ढों को भरने में नाकाम साबित हुई है. बीएमसी निकम्मी और कामचोर है. बीएमसी और देवेंद्र फडणवीस कमीशनखोर हैं. आज दुर्घटना हो रही है, मुंबई के लोग परेशान हैं. जनता टैक्स देती है, इसके बदले में उन्हें सड़कों पर गड्ढें मिलते हैं. ब्लैकलिस्ट कंपनी को टेंडर इसलिए दिया है, क्योंकि उस कंपनी ने कमीशन ज्यादा दिया है. सीएम शिंदे को मुंबई की जनता की तकलीफ दिखाई नहीं दे रही है.

वहीं बीते दिनों शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई समेत राज्य की सड़कों पर गड्ढों को लेकर सीएम शिंदे पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा था कि दो साल में मुंबई गड्ढों से मुक्त हो जाएगी. उसका क्या हुआ? पांच साल में 6,000 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट चालू करने की क्या जरूरत थी? हमारी सरकार नवंबर में आएगी तो ठेकेदारों और अफसरों की जांच की जाएगी. हम मौजूदा सरकार के सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर देंगे. जांच करने के बाद जो भी दोषी होगा, उसे जेल में डालेंगे.

एकेएस/