![]()
नोएडा, 17 नवंबर . नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में Monday सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां 25 वर्षीय युवक ने पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान हरीश पुत्र रामू चौहान के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्राम कटिया, थाना अलीगढवा, जिला सिद्धार्थनगर का रहने वाला था.
फिलहाल वह सेक्टर-45 स्थित सदरपुर, गली नंबर-3 में किराए के मकान में रह रहा था और यहां नौकरी की तलाश में आया था. घटना की सूचना आज दिनांक 17 नवंबर 2025 को Police को प्राप्त हुई कि धान्य निकेतन सोसायटी, सेक्टर-42 के समीप जंगल के क्षेत्र में एक युवक पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर लटका हुआ मिला है.
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 Police बल मौके पर पहुंचा और क्षेत्र को सुरक्षा घेराबंदी कर सुरक्षित किया. अधिकारियों ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय स्तर पर की गई प्रारंभिक जांच में परिजनों एवं परिचितों से जानकारी मिली कि मृतक लंबे समय से घरेलू विवाद के कारण मानसिक तनाव में था.
Police का कहना है कि तनाव ही संभवतः उसकी आत्महत्या का मुख्य कारण हो सकता है, हालांकि इस पहलू की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट एवं आगे की विस्तृत जांच के बाद ही की जाएगी. घटनास्थल पर Police अधिकारियों के साथ फील्ड यूनिट की टीम भी पहुंची और मौके की बारीकी से जांच की.
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, लेकिन Police सभी पहलुओं पर जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के पीछे की वास्तविक वजह सामने आ सके. Police ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है और मृतक के मोबाइल कॉल रिकॉर्ड व अन्य व्यक्तिगत दस्तावेजों की जांच की जा रही है. फिलहाल परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है, और उनके आने की प्रतीक्षा की जा रही है.
Police अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. स्थानीय निवासियों के अनुसार जंगल के इस क्षेत्र में लोग प्रायः कम ही आते हैं, जिसके कारण घटना देर तक किसी की नजर में नहीं आई. सुबह टहलने आए एक व्यक्ति ने शव को देखकर घटना की सूचना Police को दी थी.
–
पीकेटी/एएस